सैन्यकर्मी के मकान में लाखों की नकबजनी का आरोपी गिरफ्तार

Share:-

जोधपुर। शहर के बनाड़ स्थित नांदड़ी गांव में एक सैन्यकर्मी के मकान में लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक नकबजन को गिरफ्तार किया है। आरोपी से सोने चांदी के आइटम बरामद किए जाने के प्रयास जारी है। अभियुक्त से पूछताछ चल रही है।
बनाड़ पुलिस ने बताया कि नांदड़ी निवासी सैन्यकर्मी अजीत सिंह पुत्र मदन सिंह के मकान में 27-29 नवंबर के बीच में चोरी हुई थी। वह अपने भाई की शादी में पैतृक गांव खांगटा गए हुए थे। 29 को लौटे तो चोरी का पता लगा। अज्ञात चोर घर से 85 हजार रूपए, चांदी की तीन पायल जोड़ी, 2 जोड़ी रमजोला सहित तकरीबन 500 ग्राम चांदी के आइटम, सोने का पेंडेंट, मादलिया, बालियां अंगुठियां, स्टील के भगोने और 15 हजार के अन्य आइटम चोरी कर ले गए। पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए टीम का गठन किया और अब शातिर नकबजन कुड़ी भगतासनी सेक्टर 5 निवासी कपिल को गिरफ्तार किया है। उससे चोरी का माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *