नकबजन गैंग का पर्दाफाश, दो शातिरों को पकड़ा चार चोरियां खुली, 9.50 लाख रुपए बरामद

Share:-


जोधपुर। शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने 29 नवंबर को खेमें का कुआं पटेल बस्ती में हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए दो शातिर नकबजनों को गिरफ्तार किया है। अब तक की पूछातछ में चार चोरियां करना कबूल किया है। दो शास्त्रीनगर और दो देवनगर में सूने मकानों में सेंध लगाई थी। चोरी का माल गाजियाबास जाकर बेच दिया। रूपयों से स्कूटी खरीदी और उधारियां चुकाई। चोरी का माल खरीदने वाले की तलाश जारी है। आरोपियों से स्कूटी, चांदी के आइटम के साथ साढ़े नौ लाख रूपए बरामद हुए है। अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि गत नवंबर माह में पटेल बस्ती खेमें का कुआं निवासी राकेश पेशवा पुत्र घेवरदास वैष्णव की तरफ से केस दर्ज करवाया गया था। इसमें बताया कि उसका मकान 26 से 29 नवंबर के बीच सूना पड़ा था। इस बीच अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से लाखों के सोने के जेवरात के साथ 30 हजार की नगदी चुरा ले गए थे। घर में दस से पंद्रह लाख की चोरी हुई थी। पड़ौसी के सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि दो नकबजन आए थे, जोकि 28 नवंबर की रात को दीवार फांद कर घुसे थे।
थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि पुलिस ने चोरी के खुलासे के लिए टीम का गठन किया और फुटेज से पता लगाया। इस पर अब उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद स्थित मुकीमपुर निवासी वसीम उर्फ कालिया पुत्र रफीक और मसूरी गाजियाबाद निवासी यासीन पुत्र बाबू को गिरफ्तार किया गया है। अब तक की पूछताछ में इन लोगों ने चार जगहों पर चोरियां करना स्वीका किया है। यह लोग दिन में रैकी कर रात में वारदात को अंजाम देते थे। चोरों को माल गाजियाबाद जाकर बेच देते थे। एक सुूनार को 23 लाख लाख में सोना चांदी बेचा था। इनके घर की तलाशी में पुलिस ने 9.50 लाख रूपए बरामद किए है।
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि इन लोगों ने चोरी के रूपयों से एक स्कूटी खरीदी थी जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। वहीं कु छ लोगों को अपनी उधारियां भी चोरी के रूपयों से चुकाई है। चोरी के चांदी के कुछ आइटम इनकी निशानदेही पर बरामद हुए है। आरोपी गाजियाबाद से यहां पर आते और फिर किराए का कमरा लेकर रूकते थे। चोरी की वारदात करते और फिर गाजियाबादजाकर माल बेचते थे। वहां के एक सुनार को चोरी का माल 23 लाख में बेचा था। इस सुनार की तलाश की जा रही है। मामले में अभी तक इन दोनो का ही हाथ होना सामने आया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *