Crime News: राजस्थान में एक बार फिर गैंगवार, सवाईमाधोपुर में हिस्ट्रीशीटर को मारी गोली, हालत गंभीर

Share:-

सवाई माधोपुर में शनिवार की देर रात हिस्ट्रीशीटर विजय मीणा को बदमाशों ने गोली मार दी। एक साल पहले भी उसपर जानलेवा हमला हुआ था। पुलिस हमलावरों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक बार फिर गैंगवार की वारदात हुई है। इलाके के हिस्ट्रीशीटर विजय मीणा को देर रात रणथंभौर रोड पर गोली मार दी गई। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया है।
सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना अधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि रणथंभौर रोड पर शनिवार रात विजय मीणा किसी काम से आया था। इस दौरान रात करीब 10 से 10:15 बजे के बीच कल्लू शूटर, फिरोज और मगरूफ गद्दी ग्रुप गद्दी भी वहां पहुंच गए। इन तीनों से विजय की पुरानी रंजिश चल रही थी। कहासुनी के बाद इन आरोपियों ने विजय मीणा पर दो फायर कर दिए। जिनमें से एक फायर मिस हो गया, जबकि दूसरा विजय मीणा के दाहिने पैर पर लगा।सवाई माधोपुर से गंभीर हालत में जयपुर रेफर
गोली लगने से विजय मीणा मौके पर ही गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। तो कोतवाली थाना पुलिस थाना अधिकारी चंद्रभान सिंह खुद पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। गंभीर हालत में घायल विजय मीणा को जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने काफी खून बह जाने और विजय की बिगड़ी तबीयत को देखते हुए जयपुर रेफर कर दिया।
एक साल पहले भी हिस्ट्रीशीटर विजय मीणा पर हुई थी फायरिंग
एक साल पहले भी सद्दाम बिहारी गैंग ने विजय मीणा पर फायरिंग की थी। इसके बाद कार में आग लगाने की घटना हुई थी। सवाईमाधोपुर पुलिस ने इस वारदात के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की हैं, जो देर रात से ही हमलावरों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही है।
हिस्ट्रीशीटर पर 15 केस दर्ज
कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि फायरिंग करने वाले दूसरे गैंग के आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस टीमें तीनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। गौरतलब है कि विजय मीणा इलाके का हिस्ट्रीशीटर और उसके खिलाफ 15 मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं।
विजय मीणा सवाईमाधोपुर के कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। वह विज्ञान नगर का रहने वाला है। पुलिस उसे पहले कई बार गिरफ्तार भी कर चुकी है। विजय के खिलाफ विभिन्न थानों में लूटपाट, मारपीट और हत्या का प्रयास जैसे 15-16 केस दर्ज हैं। 23 फरवरी 2022 को विजय के खिलाफ मानटाउन थाने में एक मामला दर्ज हुआ था। मानटाउन और कोतवाली थानों में दर्ज मामलों में आरोपी फरार चल रहा था। विजय मीणा को SDM कोर्ट ने 22 फरवरी 2022 को छह महीने के लिए शांति बनाए रखने के लिए पाबंद भी किया था लेकिन उसके बाद भी वह लगातार शांति भंग करने की वारदात को अंजाम दे रहा था। विजय की कई गुटों से रंजिश भी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *