टोंक: टोंक सदर थाना पुलिस ने बुधवार को भारत-आस्ट्रेलिया किके्रट मैच पर सट्टा कारोबार एवं जुआ के खिलाफ कार्यवाही कर 7 जनों को गिरफ्तार कर एक लाख 47 हजार रू. अधिक रकम बरामद की है। पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज के अवैध धंधों व अपराध के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश पर वृताधिकारी टोंक सलेह मोहम्मद के सुवरवीजन में सदर थानाधिकारी बृजमोहन कविया के नेतृत्व में पुलिस व डीएसटी की गठीत दो अलग-अलग टीमों द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया, जिसके तहत भारत-आस्ट्रेलिया किके्रट मैच पर सट्टा लगाने की इत्तला पर दबिश देकर दो सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 लाख 160 रूपये सट्टा राशि, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, 6 मोबाईल व 17 लाख की हिसाब बुक जप्त की गयी। इसी प्रकार कुल 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 47 हजार रूपये जुआ राशि व ताशपत्तियॉ जप्त की गयी है। दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है। पुलिस ने बताया कि जुंआ मामले में शोयब पुत्र सच्चा खॉ (30) निवासी सिंधी मन्दिर के पास काफला बाजार थाना कोतवाली, भगवान दास पुत्र घांसीराम महावर (43) निवासी मेहन्दवास गेट दरवाजा के पास थाना पुरानी टोंक, अनिल कुमार पुत्र प्रेमचन्द सिन्धी (42) निवासी न्यू बस-स्टेण्ड हाउंसिग बोर्ड टोंक थाना पुरानी टोंक, अभिषेक शर्मा पुत्र भगवान राम शर्मा (38) घोसियों का मोहल्ला पुरानी टोंक, जाहिद मोहम्मद पुत्र फकीर मोहम्मद (45) निवासी मियॉ का चौक पुरानी टोंक को गिरप्तार किया गया। इसी प्रकार क्रिकेट मैच सट्टा मामले में शायेब पुत्र शाहिद पठान (34) निवासी काबरा रोड टोकं थाना कोतवाली टोंक एवं राजेन्द्र पुत्र रमेश चन्द महाजन (45) निवासी वार्ड नं.45 पुरानी टोंक थाना पुरानी टोंक को गिरप्तार किया गया।
2023-09-27