ज्ञान मेले में दिखी रचनात्मकता व कौशलता

Share:-

जोधपुर। छा़त्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के मकसद से मदरसा आयशा गुलाम रसूल स्कूल कबीर नगर में पैरेन्ट्स टीचर मीटिंग के साथ ही एक नॉलेज फेयर (ज्ञान मेले) का आयेजन किया गया।
स्कूल प्रधानाध्यापिका शेहला सैफी ने बताया कि कक्षा दूसरी से पांचवी तक के 60 विद्यार्थियों ने चार्ट्स व मॉड्ल्स के जरिये अपने टॉपिक सामाजिक बुराइयां, सौर ऊर्जा, मानव शरीर, हृदय, दिमाग, वाटर हारवेस्टिंग, कंकाल, पवन ऊर्जा, सौरमण्डल, कृषि, सोर्स ऑफ एनर्जी आदि ज्ञानवर्धन विषयों को प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि ऐसे फेयर से न सिर्फ बच्चों की क्रियेटिविटी (रचनात्मकता) बढ़ती है बल्कि उनमें पब्लिक स्पीकिंग स्किल भी इम्पू्रव होती है। कार्यक्रम में क्षेत्र के वार्ड पार्षद सुल्तान, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रेहाना बेगम, डॉ स्वाति सिहाग सहित कई मोहल्लेवासी व पैरेन्ट्स मौजूद थे। फेयर के सफल आयोजन में शिक्षिका सिदरा, नजमा, शगुफ्ता, रईसा, सानिया, निकहत, आएशा, शहनाज, यासमीन की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *