जयपुर, 13 अप्रैल (ब्यूरो): प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है और चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक संक्रमण पर रोक के लिए कोई गाइड लाइन जारी नहीं की गई है। इसके चलते राज्य के सभी जिलों में अब कोरोना के मरीज मिलने लगे हैंं और गुरुवार को प्रदेश में 293 संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 61 मरीजों की मौत भी हुई है। इस दौरान आज जयपुर में दो तथा नागौर में एक संक्रमित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिसके बाद अब तक कोरोना के कारण दम तोडऩे वालों का आंकड़ा भी बढक़र 9674 पर पहुंच गया है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार आज राज्य में सबसे ज्यादा 121 मरीज जयपुर में मिले है, साथ ही यहां आज मात्र 4 मरीजों को रिकवर घोषित किया गया है। इसके कारण अब जयपुर में एक्टिव केस बढक़र 464 हो गए हैं। पिछले 15 दिनों में राजधानी में मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते राजधानी के कई इलाके हॉट स्पॉट बनते जा रहे हैं। इसके अलावा जोधपुर 27, सीकर 24, बीकानेर 18, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर 17-17, अलवर 10, चूरू 8, नागौर, दौसा, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा में 6-6, जैसलमेर, पाली, अजमेर 5-5, बूंदी, टोंक 3-3, सिरोही, डूंगरपुर 2-2, झालावाड़, गंगानगर एक-एक संक्रमित मिला है।