उदयपुर, 09 सितम्बर(ब्यूरो): दो महीने बाद उदयपुर में शनिवार को एक कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से चिकित्सा विभाग सक्रिय हो उठा। नया रोगी शहर के भूपालपुरा क्षेत्र का है तथा उसमें किसी तरह के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे। चिकित्सा विभाग ने लोगों से कहा कि अभी पूरी तरह कोरोना खत्म नहीं हुआ है। लोगों को सतर्क रहकर काम करना है। हालांकि अब पहले की बजाय खतरनाक नहीं है और अब इस रोग पर काबू पाना आसान हो गया है। बताया गया कि शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में 43 लोगों के कोरोना की जांच की गई थी। जिसमें एक के कोरोना पॉजीटिव पाए जाने पर उसे घर पर रहकर उपचार की हिदायत दी गई है। विभाग ने उसके घर दवाई उपलब्ध कराई है। उल्लेखनीय है कि पिछली बार 16 जुलाई को कोरोना पॉजीटिव मिला था।
2023-09-09