राज्य में मिले 156 कोरोना संक्रमित, तीन की मौत

Share:-

जयपुर, 3 मई (ब्यूरो): प्रदेश में पिछले दिनों पीक पर जाने के बाद अब संक्रमण धीरे धीरे नीचे लौट रहा है। इसके चलते नए संक्रमितों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में आज राज्य में नए मरीज 156 मिले और 3 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई। वहीं रिकवरी की गति बढऩे से आज 381 मरीजों को कोरोना मुक्त घोषित किया गया है, जिसके बाद एक्टिव केस भी कम होकर 2145 रह गए हैं।
चिकित्सा विभाग के अनुसार आज उदयपुर, जयपुर और बीकानेर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। इसके साथ ही कोरोना के कारण अब तक दम तोडऩे वाले मरीजों की संख्या 9706 हो गई है। इसके अलावा आज नागौर में 33, जयपुर में 21, बीकानेर 15, अजमेर 13, उदयपुर 12, जोधपुर, बांसवाड़ा, दौसा में 8-8, भरतपुर 6, सीकर 5, टोंक 4, कोटा, झुंझुनूं, जैसलमेर में 3-3, भीलवाडा 2 तथा सिरोही, सवाई माधोपुर, प्रतापगढ़, पाली, गंगानगर, हनुमानगढ़ और बूंदी में एक-एक संक्रमित मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *