जयपुर, 17 अप्रैल (ब्यूरो) : कोविड को लेकर सोमवार का दिन प्रदेश के लिए कुछ राहत भरा रहा। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के नए मामले 379 आए जो पहले की तुलना में कुछ कम है। जिलेवार बात की जाए तो सबसे अधिक 70 मामले जयपुर में दर्ज किए गए। जबकि उदयपुर में 47, अलवर में 45, अजमेर में 41 और चित्तौडग़ढ़ में 39 नए केस सामने आए हैं। रविवार को प्रदेश में 422 कोरोना के केस मिले थे। इसके अलावा कोरोना के कारण एक भी मौत राज्य में दर्ज नहीं की गई। रिकवरी की रेट भी सुधरी है। सोमवार को कोरोना से 171 व्यक्ति ठीक हुए है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 2548 हो गई है।
2023-04-18