जयपुर, 12 अप्रैल (ब्यूरो): राज्य में चुनावी माहौल के बीच कोरोना का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है और कोरोना जांच में तेजी के बाद बुधवार को प्रदेश में मंगलवार के मुकाबले आज नए संक्रमितों की संख्या में 85 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि आज राज्य में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई। इसके चलते जहां प्रदेश में आज 355 नए संक्रमित मिले वहीं 72 मरीजों को रिकवर घोषित किए जाने के बाद एक्टिव केस बढक़र 1245 हो गए। इस दौरान जयपुर में एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है।
चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज भी राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर में 82 मिले हैं। इसके अलावा राजसमंद 36, जोधपुर, अजमेर 28-28, अलवर 27, झालावाड़ 24, बीकानेर 21, उदयपुर 20, बूंदी 19, पाली 15, सवाई माधोपुर 14, नागौर, बांसवाड़ा में 6-6, कोटा 5, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर व हनुमानगढ़ में 4-4, प्रतापगढ़ 3, सिरोही, चित्तौडग़ढ़ 2-2 और दौसा में एक संक्रमित मिला है। इस दौरान प्रदेश में विभिन्न जिलों में 2626 सैम्पल की जांच की गई है। इसके चलते प्रदेश में आज पॉजीटिविटी रेट 13.5 फीसदी दर्ज की गई है।
2023-04-13