जयपुर शहर ब्रह्ममपुरी इलाके में आदित्य राज मेहन्दी प्रोडेक्ट फर्म पर बैंगलोर सिटी सिविल और सेशन कोर्ट के निर्देशानुसार सिंह मेहन्दी इण्डस्ट्रीज के अधिकारियों संग कोर्ट कमिशनर तथा पुलिस जाप्ता के साथ छापामार कारवाई की गई। इसमें बड़ी मात्रा में माल, पैकिंग मैटेरियल जब्त किया गया ।
जानकारी के अनुसार बैंगलोर सिटी सिविल कोर्ट के आदेश का कालू सिंह राठौड़ उलंगन कर रहा था निर्देशानुसार सिंह मेहन्दी इण्डस्ट्रीज कम्पनी के अधिकारी, कोर्ट कमिशनर पुलिस जाप्ते के साथ ब्रह्मपुरी में स्थित आदित्य राज मेहन्दी प्रोडेक्ट फैक्ट्री पहुंचे। फैक्ट्री मालिक कालुसिंह राठौड़ पर आरोप है कि उसके द्वारा बांसुरी मेहन्दी से कॉपी कर उत्पादन किया जा रहा था । जिस पर छापा मार कर माल जब्त कर कार्यवाही की गई ।
2023-04-28