आज पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी, गड़बड़ाने लगी व्यवस्थाएं
जोधपुर। संविदा सेवा नियम 2022 के दायरे में लाने की मांग को लेकर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों के आंदोलनरत ठेकाकर्मियों की रोजना दो घंटे की हड़ताल आज भी मथुरादास माथुर, महात्मा गांधी तथा उम्मेद हॉस्पिटल में जारी रही। उन्होंने अपनी मांग को लेकर बुधवार को पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। उनकी हड़ताल से अस्पतालों में व्यवस्थाएं गड़बड़ाने लगी है।
नए प्रावधानों को दायरे में लाने की मांग को लेकर ठेकाकर्मी आज भी दो घंटे हड़ताल पर रहे। ठेकाकर्मियों के लगातार दो घंटे कार्य बहिष्कार से परेशानी बढ़ गई है। मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं। साथ ही ओपीडी और जांच सेवा भी प्रभावित हो रही है। अखिल राजस्थान चिकित्सा विभाग निविदा/ठेका कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्क्ष तेजपाल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से हुई वार्ता में कई मांगों पर सहमति बनी है, लेकिन राहत के आदेश जारी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। मंगलवार को ठेकाकर्मियों ने कार्य बहिष्कार के दौरान विरोध प्रदर्शन भी किया। ठेके के सफाईकर्मियों के कार्य बहिष्कार में शामिल हो जाने से अस्पतालों में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। बढ़ती गंदगी के चलते मरीज और उनके परिजन के साथ चिकित्सा स्टाफ भी अब परेशान होने लगा। मंगलवार को भी डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज में जांच बाधित रही। मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल तथा उम्मेद जनाना अस्पताल में ओपीडी सेवा बाधित रही।
2023-09-19