-पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर लगाए स्व. भैरोसिंह की सरकार गिराने के आरोप

Share:-

अमेरिका में शेखावत की हार्ट सर्जरी हो रही थी और राजस्थान में सरकार गिराने का ऑपरेशन -वसुंधरा राजे

-केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा शेखावत की योजनाओं की वल्र्ड बैंक भी करता था तारीफ

जयपुर, 15 मई : प्रदेश में कभी गहलोत तो कभी पायलट और अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी सरकार गिराने को लेकर एक सनसनीखेज बयान दिया है। सीकर के खाचरियावास में राजे ने कहा कि 1996 में तत्कालीन सीएम भैरोंसिंह शेखावत का जब अमेरिका के क्लीवलैंड में हार्ट सर्जरी करवा रहे थे उस समय जयपुर में उनकी सरकार गिराने का ऑपरेशन चल रहा था। हालांकि कांग्रेस इसमें सफल नहीं हुई। राजे सीकर जिले के खाचरियावास में उप राष्ट्रपति स्व. भैरोसिंह शेखावत के जन शताब्दी समारोह में संबोधित कर रहीं थीं।
उन्होंने कहा कि उनके सभी पार्टी और नेताओं से मधुर संबंध थे। इसका अर्थ यह नहीं कि वे आपस में मिले हुए थे। जब भी संगठन की बात आती तो वह चट्टान की तरह उनके खिलाफ खड़े हो जाते थे। राजे ने कहा कि मुझे झालावाड़ा भेजने का निर्णय उनकी दूर दृष्टि थी और इसी के चलते प्रदेश की सीएम बन पाई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह हमारे आदर्श नेता थे। उनकी योजनाओं की तारीफ वल्र्ड बैंक भी करता था। उनके लिए काम करना ही शेखावत को सच्ची श्रद्धांजलि देना होगा। नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सचिन पायलट अपनी ही पार्टी को ललकार रहे हैं। कांग्रेस की ए व बी टीम एक-दूसरे को मारने में लगी है। वे हमारा कंधा इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं। सभी जानते हैं कि पायलट का प्लेट ऑटो मोड में चल रहा है और कहां क्रैश होगा, पता नहीं। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, रंजीता कोली, घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व मंत्री अरूण चतुर्वेदी सहित कई नेता मौजूद थे।

राजपूत वोट साधने की रणनीति
प्रदेश में छह-साढ़े छह माह बाद चुनाव होना है और इसी के चलते भाजपा राजपूत वोट साधने की तैयारी में है। इसी के चलते 23 अक्टूबर को पूर्व उपराष्ट्रपति शेखावत की 100वीं जयंती और इस अवसर पर प्रदेशस्तरीय प्रोग्राम आहूत किया जाएगा। पिछले चुनाव में राजपूत समाज भाजपा से नाराज था और इसी के चलते पार्टी को काफी नुकसान उठाना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *