– कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने आगामी 6 वर्ष के लिए किया निलंबित
जालोर, 20 नवंबर : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त राजस्थान प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की और से मंजू मेघवाल पीसीसी सदस्य, रमेश मेघवाल जिला महासचिव एवम गोकुलराम मेघवाल को कांग्रेस पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर आगामी 6 वर्ष के लिए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया गया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल ने बताया कि उक्त पदाधिकारीगणों की ओर से जालोर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी रमिला मेघवाल के विरोध में प्रचार प्रसार करने पर आगामी 6 वर्ष के लिए निलंबन किया गया है।
2023-11-20