कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बोले, पत्रकार सुरक्षा कानून के लिए गहलोत से सीधे करेंगे बात

Share:-

उदयपुर, 13 सितम्बर(ब्यूरो): कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा है कि पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हितों के विभिन्न मुद्दों पर वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सीधे बात करेंगे।
बुधवार को उदयपुर दौरे पर आए राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा से जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) उदयपुर इकाई के पदाधिकारियों ने मुलाकात की और पत्रकार सुरक्षा कानून सहित पत्रकार हितों के अन्य मुद्दों पर उनका ध्यान आकर्षित किया। उल्लेखनीय है कि गत 26-27 अगस्त को जयपुर में जार की मेजबानी में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए देश भर के डेढ़ हजार पत्रकारों ने राजस्थान की गहलोत सरकार के मेनिफेस्टो में शामिल होने के बावजूद पत्रकार सुरक्षा कानून पर ध्यान नहीं देने पर निंदा प्रस्ताव पारित किया था।
इस विषय पर उदयपुर में चर्चा के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वे पत्रकार सुरक्षा कानून पर वे सीधे गहलोत से चर्चा करेंगे। जार उदयपुर के पदाधिकारियों ने विषम परिस्थितियों में कार्य करने वाले ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए आवासीय योजना को भी अमलीजामा पहनाने और शहरी क्षेत्रों में लम्बित पड़ी पत्रकार आवासीय योजनाओं पर भी ध्यान आकृष्ट करवाया। इस पर भी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आश्वस्त किया कि वे सीएम गहलोत से इस मुद्दे पर भी चर्चा कर सकारात्मक परिणाम लाने का प्रयास करेंगे।
जार पदाधिकारियों ने पत्रकारों के बच्चों के लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा में प्रवेश व फीस में राहत की योजना की भी जरूरत जाहिर की, इसे भी राष्ट्रीय प्रवक्ता ने अच्छा सुझाव बताते हुए इस पर सीएम गहलोत के साथ वृहद स्तर पर विचार करने की बात कही।
चर्चा के दौरान कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, कांग्रेस मीडिया सेंटर प्रभारी तथा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा, सहवृत पार्षद फिरोज अहमद शेख, जार के प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, उदयपुर जार इकाई से बाबूलाल ओड़, दिनेश हाड़ा, हरीश नवलखा, नवरतन खोखावत, योवंतराज माहेश्वरी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *