राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष और कलियाबोर (असम) सांसद गौरव गोगोई को गुरुवार को उदयपुर में कांग्रेसियों का विरोध झेलना पड़ा। यहां दावेदारी जताने आए नेताओं ने गोगोई से यहां तक कह दिया कि जब आपके पास समय ही नहीं है तो आप यहां क्यों आते हैं?
वहीं उदयपुर शहर सीट से दावेदारी जता रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ की होटल में एंट्री ने भी दावेदारों को नाराज कर दिया। पोर्च में खड़े दावेदारों ने कहा कि उन्हें भी हमारे साथ लाइन में लगकर दावेदारी जतानी चाहिए।गोगोई उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग के विधायकों-पूर्व विधायकों और सीनियर कांग्रेस लीडर्स से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान सुबह शुरू हुई मीटिंग देर शाम 6 बजे तक चलती रही। उदयपुर शहर सीट से दावेदारी जता रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ सीधे ही अध्यक्ष से मिलने होटल में चले गए। जिसके बाद बाहर पोर्च में खड़े दावेदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया।विरोध बढ़ता गया तो बाद में वरिष्ठ नेताओं ने अंदर बात पहुंचाई। बाद में गौरव वल्लभ, पूर्व शहर अध्यक्ष गोपाल शर्मा और पार्षद हितांशी शर्मा को भी बाहर बुलाया गया। गौरव वल्लभ वहां रुके बिना सीधे ही रवाना हो गए। इसके बाद गोगोई उदयपुर-बांसवाड़ा से दावेदारी जता रहे नेताओं से मिलने पहुंचे।
दावेदारों ने गोगोई से कहा- लोकल को मिले टिकट
गोगोई ने जब दावेदारों से बायोडाटा लेना शुरू किया तो लोकल उम्मीदवार को टिकट देने की गुजारिश की गई। नेताओं ने कहा कि टिकट लोकल को ही दिया जाए। वहीं उदयपुर शहर विधानसभा में भी लोकल उम्मीदवार को लेकर गोगोई से बात की गई।
इनसे हुई वन टू वन चर्चा
इस दौरान गोगोई से जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय, जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, पूर्व उदयपुर सांसद रघुवीर सिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, चित्तौड़गढ़ से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया से मुलाकात की।