कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी फीडबैक लेने पहुंची, विधानसभावार मुद्दे तथा हालातों पर की चर्चा
उदयपुर, 31 अगस्त(ब्यूरो): कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष सांसद गौरव गोगोई गुरुवार को उदयपुर-बांसवाड़ा के नेताओं से मिले। उनके साथ आई पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी ने विधानसभा वार मुद्दों तथा क्षेत्रीय हालातों को लेकर चर्चा की।
गोगाई के साथ कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य गणेश गोडियाल, अभिषेक दत्त व एआईसीसी से वीरेंद्र सिंह राठौड ने सबसे पहले बांसवाड़ा संभाग के नेताओं से फीडबैक लेना शुरू किया है। उदयपुर में शुरू हुई इस बैठक में विधानसभा क्षेत्र में पार्टी और दावेदारों की स्थिति लेकर बातचीत की जा रही है।
गोगोई बोले—राजस्थान में इस बार इतिहास रचेगी कांग्रेस
गोगाई ने मीडिया से हुई बातचीत में कहा कि हम अभी बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले के नेताओं से बात कर रहे हैं। हमारा मकसद है की सभी से बात हो जाए और उनके विचार भी जान लिए जाएं। हमारा प्रयास है कि उनके क्षेत्रों का माहौल और मुद्दों पर पूरी जानकारी ली जा सके। गोगाई ने कहा कि इसमें हमने वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, 2018 में हारे प्रत्याशी और दावेदारों से बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान में इस बार कांग्रेस इतिहास रच देगी। आगामी विधानसभा चुनावों को जीतते हुए हमा सरकार बनाने जा रहे हैं। गुरुवार सुबह उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया। उनमें पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, सागवाड़ा से दिनेश खोडनिया, उदयपुर शहर अध्यक्ष फतह सिंह राठौड़, देहात अध्यक्ष कचरूलाल चौधरी, उदयपुर शहर विधानसभा से पंकज शर्मा, मावली विधानसभा से गोवर्धन सिंह कोटड़ी, पार्षद फिरोज अहमद शेख आदि मौजूद रहे।
2023-08-31