बेटे के लिए नौकरी मांगने गया था किसान, पुराना वीडियो सामने आया
चित्तौडग़ढ़,17 अक्टूबर : बेगूं विधायक व कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह बिधूड़ी का विवादित वीडियो सामने आया है। जिसमें विधूड़ी ने बेटे की नौकरी की गुहार लेकर आए बुजुर्ग की पगड़ी को लात मारकर उछाल दिया। यह वीडियो 2021 का है, लेकिन अब सामने आया है। इस मामले पर विधूड़ी का अब तक रिएक्शन नहीं आया है। विधूड़ी अपने बेबाक बयानों के चलते अक्सर विवादों में रहे हैं। कुछ समय पहले पुलिस अधिकारी को फोन पर गालियां देने के विवाद में भी घिर गए थे।
बुजुर्ग की पगड़ी उछालते नजर आए : वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक 3-4 लोगों के साथ हैं। उनके सामने एक बुजुर्ग आता है और अपनी पगड़ी उनके पैरों में रखकर घुटनों के बल हाथ जोडक़र बैठ जाता है। विधायक गुस्से में गाली देकर उसकी पगड़ी को ठोकर मारकर उछाल देते हैं। फिर बुजुर्ग खड़ा होकर अपनी जेब से एक कागज निकालकर विधायक को दिखाता है। विधायक और पास में खड़े लोग उसे कुछ कहते हैं और बाहर चले जाते हैं। पीछे से बुजुर्ग एक सोफे के पास कागज लेकर खड़ा रहता है।
किसान बोला-मेरी इज्जत खराब की : वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग गंदेलिया गांव के रहने वाले किसान लॉबी राम गुर्जर हैं। किसान का कहना है कि काम करवाने गया था, लेकिन पगड़ी उछाल कर मेरी इज्जत खराब की। वहीं किसान के बेटे मुकेश गुर्जर ने कहा-वीडियो 2021 का ही है। मेरे पिता बेगूं स्थित मेनाल रिजॉर्ट में विधायक से मेरे लिए नौकरी की मांग करने गए थे, लेकिन उन्होंने मेरे पिता की पगड़ी उछाल दी।
रुपए की पेशकश का आरोप : किसान के बेटे ने कहा कि वीडियो सोमवार रात को देखा था। मंगलवार सुबह विधायक ने मामले को खत्म करने के लिए अपने दो आदमी हमारे खेत पर भेजे थे। उन्होंने पैसे भी देने की कोशिश की, लेकिन हमने लेने से मना कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद किसान ने कहा कि हमें न्याय चाहिए। हमारी इज्जत खराब हुई है।
मामले में विधायक का पक्ष जानना चाहा, लेकिन उन्होंने मीटिंग में बिजी होने का कारण बताकर बात करने से इनकार कर दिया।
पुलिसकर्मी को फोन पर दे चुके गाली : बेगूं विधायक ने पिछले साल तत्कालीन भैसरोडग़ढ़ थाना अधिकारी संजय गुर्जर को एक मामले में फोन कर जमकर गालियां दी थीं। इसको लेकर उप निरीक्षक संजय गुर्जर ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। तत्कालीन थानाधिकारी ने आरोप लगाया था कि बेगूं विधायक अवैध रूप से काम करवाते हैं। उनका काम पूरा नहीं होने पर इसी तरह से अधिकारियों को गाली देते हैं। हालांकि इस मामले में साल 2023 में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने इंस्पेक्टर और पुलिस जांच को गलत ठहराते हुए विधायक के खिलाफ समन को खारिज कर दिया था।
मुख्यमंत्री के दौरे से हमेशा रखी दूरी : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी चित्तौडग़ढ़ दौरे के दौरान बेगूं विधायक से हमेशा दूरी बनाए रखते हैं। विधूड़ी मुख्यमंत्री के किसी भी दौरे में कभी शामिल नहीं हुए। उन्होंने करीब सालभर पहले सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा था कि सीएम गहलोत अपने मंत्री के जेल जाने से डरते हैं, इस कारण सीबीआई से जांच नहीं करा रहे।