राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में विधायक जौहरीलाल मीना का कांग्रेस से टिकिट कटने पर समर्थको की बैठक विधायक निवास स्थान सुईला का बास में आयोजित हुई। जहां उन्होंने बैठक समाप्ति के आव्हान पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। समर्थको को सम्बोधित करते हुए जौहरीलाल मीना काफी बार भावुक हो गए। उन्होंने निर्दलीय चुनाव की घोषणा के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक हूँ। मैंने टिकट मांगा और करीब 4-5 बार सर्वे हुआ। सर्वे रिर्पोट में मेरा प्रथम स्थान रहा और मैं ये समझता था कि मेरा टिकट फाइनल हो गया। मुझे वरिष्ठ नेताओं ने ये कहा कि आप क्यों घूमते हो आपका टिकट फाइनल है। इसी विश्वास में मैं रहा और एन वक्त पर मेरा टिकट काटकर के किसी ओर व्यक्ति को दे दिया। जोकि ना तो कभी कांग्रेस का रहा ही नही और नाही का कांग्रेस का मेंबर है। उन्होंने बताया कि मैंने 40 वर्षो से जनता की जो सेवा की है। उस जनता ने रोष प्रकट करने के लिए मेरे निवास पर एकत्रित हो गए। एकत्रित होकर ये फैसला लिया कि आपने 40 वर्षो तक कांग्रेस की सेवा की है। उस सेवा का प्रतिफल यह मिला है कि आपका टिकट कट गया है। अब हम ये बता देंगे कि टिकट कैसे काटा जाता है। जनता सर्वोपरि होती है। इसलिए जनता ने यह फैसला लिया की हम चुनाव लड़ाएंगे व कल नामाँकन करेगे। मैं जनता का फैसले के अनुरूप कार्य करूँगा। जनता ने मुझसे विधायक का चुनाव निर्दलीय लड़ने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव जौहरीलाल मीना नही लड़ रहा। चुनाव जनता लड़ा रही है व जनता लड़ रही है।
2023-11-01