18 अक्टूबर (ब्यूरो): राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार अभी जारी है। नई दिल्ली में बुधवार को कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई लेकिन सूची सार्वजनिक नहीं की गई। इस सूची में मेवाड़—वागड़ की विधानसभाओं से कई दिग्गज नेताओं के नाम शुमार हैं। जिनका लेकर दावेदार ही नहीं, बल्कि कार्यकर्ता भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
माना जा रहा है पहली सूची में मेवाड़—वागड़ के जिन विधानसभाओं के प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे, उनमें उदयपुर जिले की वल्लभनगर, खेरवाड़ा व सलूंबर सीट, राजसमंद जिले की नाथद्वारा व भीम, चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा, बेगूं विधानसभा के नाम संभावित है। इसी तरह, बांसवाड़ा संभाग के बांसवाड़ा, बागीदौरा, डूंगरपुर जिले में डूंगरपुर विधानसभा, प्रतापगढ़ जिले में प्रतापढ़ सीट पर उम्मीदवारों के नाम सूची में संभावित माने जा रहे हैं।
हालांकि में जिस तरह की चर्चा जारी है, उनमें उदयपुर जिले की सलूम्बर सीट से पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, खेरवाड़ा से मौजूदा विधायक तथा पूर्व मंत्री दयाराम परमार और वल्लभनगर से मौजूदा विधायक प्रीति शक्तावत शामिल है। इसी तरह राजसमंद जिले की नाथद्वारा सीट से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और भीम से सुदर्शन सिंह रावत, चित्तौड़गढ़ जिले की निम्बाहेड़ा सीट से सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और बेगूं से राजेंद्र सिंह बिधुड़ी शामिल हैं।
जबकि बांसवाड़ा संभाग में शामिल प्रतापगढ़ विधानसभा के लिए मौजूदा विधायक रामलाल मीणा, बागीदौरा से जलदाय मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया तथा बांसवाड़ा से जनजाति मंत्री अर्जुन बामणिया के अलावा डूंगरपुर जिले की डूंगरपुर सीट से मौजूदा विधायक गणेश घोघरा शामिल है।