-ए-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में दोनों के नामों पर जताई आपत्ति
उदयपुर। उदयपुर में कुछ समय हो रहे कांग्रेस पार्टी व अन्य आयोजन में सक्रियता से शामिल हो रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ और डूंगरपुर के कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया के आगामी चुनाव में उदयपुर से प्रत्याशी की चर्चाओं के बीच स्थानीय कांग्रेसजनों में विरोध के स्वर उठ खड़े हुए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व राष्टÑीय अध्यक्ष राहुल गांधी की आगामी नौ अगस्त को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम पर प्रस्तावित जनसभा को सफल बनाने के क्रम में शुक्रवार को यहां हुई ए-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की बैठक में कांग्रेस नेता खुलकर बोल पड़े।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर प्रभारी के रूप में नियुक्त वरिष्ठ नेता अबरार अहमद की उपस्थिति में ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक में राहुल की सभा को सफल बनाने को लेकर चर्चा के बीच माइक पर आए कांग्रेस नेता जेपी निमावत ने खुलकर बोलते हुए कहा कि उदयपुर शहर से विधानसभा चुनाव में बाहर का जो भी पैसे वाला, पैसे के दम पर कुछ लोग लाना चाहते हैं। निमावत ने हाथ जोड़कर निवेदन किया कि उन बाहरी को मत लाएं। अब मौका है राज कांग्रेस का आने वाला है। उदयपुर सीट हम जीतने वाले हैं। परिवर्तन का मौका आया है। पार्टी ने फतहसिंह राठौड़ को अध्यक्ष भी बनाया है। इस परिवर्तन से उदयपुर शहर में हम हजार प्रतिशत मेहनत करेंगे। उदयपुर का केंडिडेट बनेगा तो शत प्रतिशत जीतेगा। यहां गौरव वल्लभ और दिनेश खोड़निया को कौन जान रहा है। बैठक में बैठे पूर्व देहात जिलाध्यक्ष लालसिंह झाला और पूर्व शहर अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा की तरफ इशारा करते हुए निमावत ने कहा कि इन्होंने उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत मेहनत की है। पार्टी इन्हें मौका दें।
उधर, ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा का बैठक के बीच बाहरी नेताओं को लेकर उठे विरोध स्वर के बारे में कहना है कि निमावत ने मंच से अपनी बात रखने का मौका मांगने पर दिया गया। वह युवा है। उनमें जोश है। अपनी मन की बात कही है। कार्यकर्ताओं की बात सुननी तो पड़ेगी।
अधिकाधिक भीड़ जुटाने को रहे तैयार
बैठक में कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल कांग्रेस व एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी अबरार अहमद, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, शहर अध्यक्ष फतहसिंह राठौड़, ब्लॉक अध्यक्ष सोमेश्वर मीणा पूर्व देहात जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री लालसिंह झाला, पूर्व शहर अध्यक्ष गोपालकृष्ण शर्मा, ने राहुल गांधी को अपना नेता मानते हुए उनकी सभा में अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को जुटाने के लिए तैयार रहने की अपील की। ऊपर से दिशा निर्देश मिलते ही सभी को बता दिए जाएंगे। बैठक में ओबीसी अध्यक्ष राजेश दया, क्षेत्रीय पार्षद शंकर चंदेल, विजय शंकर, गिरिश भारती, अरुण टांक, कौशल आमेटा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
2023-08-04