मंत्री ममता भूपेश को टिकट मिलने के बाद उनके समर्थकों ने मनाया जश्न
सीएम द्वारा एक दिन पहले ही पांचों सिटिंग विधायकों को टिकट मिलने के दिए थे संकेत
सीएम के संकेत के बावजूद भी सिर्फ सिकराय सीट पर किया नाम क्लियर,
दौसा, 21 अक्टूबर : कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है और इन 33 नाम में दौसा के सिकराय विधानसभा सीट से ममता भूपेश का भी नाम है, जैसे ही पहली सूची में मंत्री ममता भूपेश का नाम सामने आया तो कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं मंत्री के समर्थक को में खुशी देखने को मिली। दौसा में मंत्री ममता भूपेश के आवास के बाहर जमकर आतिशबाजी की गई और कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया हालांकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को ही प्रियंका गांधी की सभा के दौरान संकेत दे दिए थे कि सिकराय से ममता भूपेश को टिकट दिया जाएगा। उन्होंने अपने संबोधन में बांदीकुई से गजराज खटाना, दौसा से मुरारी लाल मीणा, लालसोट से परसादी लाल मीणा और महुआ से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला को जिताने की बात कही थी और उनके टिकट मिलने के संकेत दिए थे लेकिन दोसा की पांच विधानसभा सीटों में से केवल सिकराय सीट से ही ममता भूपेश का नाम सामने आया है वही चार अन्य सीटों से अभी ऑफिशियल रूप से नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं हालांकि सीएम के बयान के बाद यह प्रयास लगाए जा रहे हैं कि दौसा के सभी सिटिंग विधायकों को टिकट मिलेगा।