चारो विधानसभा के प्रत्याशी समर्थको ने दिखाई ताकत
सवाई माधोपुर। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा एंव कांग्रेस के बड़े नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यक्रताओं से फीडबैक लेने के साथ ही रॉयशुमारी करने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में आज काँग्रेस नेता पंचायतराज मंत्री रमेश मीणा व पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सवाई माधोपुर पहुँचे। जहाँ दोनों नेताओं ने आलनपुर स्थित मैरिज एक गार्डन में आयोजित जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में शिरकत की। इस दौरान विधानसभा चुनावों में टिकिट चाहने वाले दावेदारों की जमकर भीड़ उमड़ी।
जिले की सवाई माधोपुर ,गंगापुरसिटी ,बामनवास एंव खंडार विधानसभा सीट से टिकिट चाहने वाले करीब दो दर्जन नेताओं ने मंत्री रमेश मीणा एंव रघु शर्मा को अपना अपना आवेदन सौंपा । टिकिट चाहने वाले नेता अपने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ नारेबाजी करते हुए कॉंग्रेस के कार्यक्रम में पहुंचे और अपनी अपनी दावेदारी पेश की। टिकिट चाहने वाले दावेदारों के समर्थक इस कदर बेकाबू हो रहे थे कि मंत्री रमेश मीणा और रघु शर्मा कंग्रेस कार्यक्रताओं पदाधिकारियों एंव टिकिट चाहने वाले दावेदारों से सही ढंग से ना तो फीडबैक ले पा रहे थे और ना ही सही तरह से रायशुमारी कर पा रहे है। टिकिट चाहने वाले दावेदारों के समर्थक बार बार जुलूस के रूप में एक के बाद एक कार्यक्रम में पहुंचते रहे और जमकर नारेबाजी करते रहे । कई बार तो दावेदारों के समर्थकों ने मंच पर चढ़ने की कोशिश की जिन्हें मंत्री के सुरक्षा गार्डों बामुशिकल बार बार नीचे उतारा। बेकाबू समर्थकों की भीड़ को देखकर मंत्री रमेश मीणा एंव रघु शर्मा सहित जिलाध्यक्ष गिर्राज गुर्जर एंव काँग्रेस के अन्य पदाधिकारी दावेदारों एंव उनके समर्थकों को समझते रहे लेकिन समर्थकों की नारेबाजी रुकने का नाम नही ली ।
मंत्री रमेश मीणा एंव रघु शर्मा चाहते थे कि एक एक विधामसभा क्षेत्र के लोगो को हॉल में बुलाया जाए और फीडबैक लेने के साथ ही चुनावी रायशुमारी की जाए। लेकिन यह संभव नही हो पाया , ऐसे में दोनों नेताओं ने जो आता गया उसका आवेदन लेना शुरू कर दिया। इस दौरान जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र से करीब दो दर्जन दावेदारो ने टिकिट के लिए आवेदन दिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार एंव खंडार से टिकिट चाहने वाले सुनील तिलकर ही बिना किसी शोरशराबे के कार्यक्रम में पहुंचे और शालीनता से अपना आवेदन दिया और चले गए । वही बामनवास विधायक इंदिरा मीणा को शायद अपना टिकिट कटने का अंदेशा सता रहा है ।
शायद यही वजह है कि आज के कार्यक्रम में विधायक इंदिरा मीणा करीब 50 से अधिक गाड़ियों में अपने सैंकड़ो समर्थकों को लेकर पहुंची और शक्ति प्रदर्शन करते हुए अपनी दावेदारी पेश की। इस दौरान उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी भी की। कुछ ऐसा ही हाल खंडार विधायक अशोक बैरवा का रहा। सवाई माधोपुर से वर्तमान विधायक दानिश अबरार के अलावा, डिग्गी प्रसाद मीणा, मुकेश मीणा, डॉक्टर मुमताज, लईक अहमद सहित करीब एक दर्जन नेताओ ने अपनी दावेदारी पेश की। इसी तरह खंडार से वर्तमान विधायक अशोक बैरवा, भुनेश तिलकर ,सुनील तिकलर ,आशीष टटवाल ,शिवचरण बैरवा सहित अन्य नेताओं ने टिकिट की दावेदारी की ।
वही गंगापुरसिटी से रामकेश मीना ,रघुवीर मीणा ,सहित आधार दर्जन नेताओं ने दावेदारी पेश की, वही बामनवास से इंदिरा मीणा ,नमोनारायण मीणा सहित अन्य नेताओं अपनी अपनी दावेदारी पेश की । मंत्री रमेश मीणा एंव रघु शर्मा ने कहा कि उनके द्वारा सभी के आवेदन लिए गए है और टिकिट का फैसला हाईकमान करेगा। उन्होंने राजस्थान में एक बार फिर से काँग्रेस सरकार रिपीट होने की बात कही । कांग्रेस के आज के कार्यक्रम में अनुशासन बिल्कुल नही था। कांग्रेस के लोग पूरी तरह से अनुशासनहीन नजर आए। ऐसे में रायशुमारी करने आये मंत्री रमेश मीणा व रघुशर्मा को भी खासी माथापच्ची करनी पड़ी ।