CONG POLITICAL पदाधिकारियों को दिए चुनाव की तैयारी में जुटने के निर्देश,प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों की पीसीसी में हुई बैठक

Share:-


जयपुर, 13 मार्च (ब्यूरो): संगठनात्मक नियुक्तियों का एक बड़ा दौर पूरा करने के बाद अब कांग्रेस ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों और पदाधिकारियों से कहा है कि वे चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार करें और हर व्यक्ति के सुख-दुख में शामिल हों।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार को प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मौजूदगी में प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों आदि की बैठक हुई।
नेताओं ने बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों के साथ संवाद करते हुए फीडबैक लिया तथा कांग्रेस के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को ब्लॉक कार्यकारिणी बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से अनुमोदन करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आह्वान किया कि सभी ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुट जाएं तथा जनता के समक्ष मोदी सरकार की विफलताओं को उजागर करें। प्रभारी रंधावा ने सभी उपस्थित सभी कांग्रेसजनों एवं कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के निर्देश प्रदान किए।

सबके सुख-दुख में शामिल हों
मुख्यमंत्री गहलोत ने सभी उपस्थित कांग्रेसजन को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के बीच व्यवहार कुशल नेता की छवि बनाए तथा अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले आम लोगों की सहायता करने एवं सुख-दु:ख में शामिल होने में कोई कसर ना छोड़े। उन्होंने कहा कि जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियां अपने-अपने क्षेत्र में आम जनता द्वारा चाहे गए कार्यों का प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेजेंगे तो सरकार द्वारा उन प्रस्तावों के आधार पर उक्त क्षेत्र की जनता के विकास के लिए त्वरित रूप से निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के कारण उनकी पहचान बनी है तथा यही तथ्य सभी कांग्रेसजनों पर लागू होते हैं इसलिए सभी कांग्रेसजनों को पार्टी के हित में एवं पार्टी को मजबूत करने के लिए अपना योगदान देना चाहिए।
राहुल क्यों मांगे माफी : गहलोत
बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने संसद में बीजेपी की ओर से राहुल गांधी को माफी मांगने की मांग पर कहा कि ये लोग राहुल गांधी से घबरा गए हैं, इसलिए ऐसी बात कर रहे है। राहुल गांधी इनसे ज्यादा देश भक्त हैं और भारत जोड़ो यात्रा में उन्होंने जो महंगाई, बेरोजगारी, भाईचारा आदि की बातें कही थी, वहीं बात उन्होंने लंदन में कही हैं, ऐसे में राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे।

कार्यकर्ता सरकार की स्कीमों का करेंगे प्रचार
गहलोत ने कहा कि बीजेपी तो शुरू से ही राहुल गांधी की छवि को खराब करना चाहती है। पहले भी सोशल मीडिया के जरिए वे दुष्प्रचार करते थे। गहलोत ने कहा कि बीजेपी देशवासियों को भी गुमराह करना चाहती है, लेकिन जनता अब इनके बहकावे में नहीं आएगी। वे सच जान गई है। गहलोत ने कहा कि आज बहुत अच्छी बैठक हुई है, सबमें उत्साह था। अब सब कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार की स्कीमों का प्रचार करेंगे।

मोदी सरकार की नाकामी जनता के बीच ले जाएंगे : डोटासरा
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कहा कि आज हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की समीक्षा की गई है। बैठक में संकल्प लिया गया हैं कि गहलोत सरकार की अच्छी स्कीमों का घर-घर जाकर प्रचार करेंगे, वहीं मोदी सरकार की नाकामी भी जनता के बीच ले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *