-राजस्थान में गैंगवार, पेपर माफियाओं पर भाजपा कसेगी नकेल, गठित होगी स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम
जयपुर, 18 नवंबर (विशेष संवाददाता) : भाजपा के सत्ता में आते ही नागरिक सुरक्षा को सर्वोच्य प्राथमिकता देने का वादा किया है। भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा कि सत्ता में आते ही नागरिक सुरक्षा की दिशा में काम किया जाएगा और गुंडागर्दी, दंगे, पत्थरबाजी एवं महिला उत्पीडऩ की घटनाओं की रोकथाम के लिए कदम उठाएं जाएंगे। कांग्रेस राज में पेपर लीक माफियाओं पर भाजपा ने नकेल कसने का दावा किया है। भाजपा सत्ता में आते ही पेपर लीक मामलों की त्वरित जांच करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन किया जाएगा। वहीं प्रदेश में परीक्षाओं के निष्पक्ष संचालन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए की तर्ज पर प्रदेश परीक्षण एजेंसी और प्रत्येक जिले में जिला परीक्षण एजेंसी की स्थापना की जाएगी।
यह बात भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पंकज मीणा ने अपने जारी बयान में कही। उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अहम घोषणा की है। राजस्थान को महिलाओं के लिए भारत के सबसे सुरक्षित प्रदेशों में से एक बनाने का वादा किया गया तथा महिलाओं के खिलाफ अपराधों की रोकथाम के प्रयास करेंगे। भाजपा प्रत्येक जिले में कम से कम एक महिला थाना स्थापित करेगी। सभी पुलिस स्टेशन में महिला डेस्क स्थापित की जाएगी। सभी प्रमुख शहरों में एंटी रोमियो स्क्वॉड का गठन किया जाएगा। सभी प्रमुख शहरों में पिंक बस का नेटवर्क शुरू होगा। सार्वजनिक स्थानों एवं शैक्षणिक संस्थानों में महिला सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगाएंगे एवं 500 कालिका पेट्रोलिंग टीम तैनात करेंगे। महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों के मामलों में त्वरित न्याय दिलाने के लिए नए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित करेंगे। वहीं पुलिस कमिश्नर प्रणाली का विस्तार कोटा, बीकानेर, अजमेर एवं उदयपुर में किया जाएगा। प्रत्येक पुलिस स्टेशन में साइबर हेल्प डेस्क स्थापित होगा और प्रदेश में फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी स्थापित की जाएगी।
2023-11-19