कोबरा सांप ने मासुम बच्ची को काटकर किया लहुलुहान

Share:-

पर्यावरण प्रेमी सुरेन्द्रसिंह ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोडा

ब्यावर। शहर के उदयपुर रोड कृषि मंडी के पास स्थित औंकारेश्वर गार्ड के एक कमरे में सो रही एक 4 वर्षीय बच्ची को कोबरा सांप ने काट लिया। बच्ची का नाम कीर्ति है और उसके पिता का नाम संपतसिंह रावत है जो समीप गांव सारोठ की रहने वाली है। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां कमरे में पहुंची तो देखा कि बच्ची के हाथ से खून निकल रहा है। मां से आसपास देखा तो उसे एक काला सांप दिखाई दिया। इस पर मां ने गार्डन संचालक संस्था माली समाज के अध्यक्ष हनुमान प्रसाद चौहान को सूचना दी। इसके बाद चौहान मौके पर पहुंचे तथा बच्ची को लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचे तथा उपचार के लिए भर्ती करवाया।

इसके बाद अध्यक्ष चौहान ने इसकी जानकारी पर्यावरण प्रेमी बर निवासी सुरेन्द्रसिंह को दी। जिस पर सिंह औंकारेश्वर गार्डन पहुंचे। जहां पर उन्होंने कमरे में सांप को खोजना शुरू किया तो पाया कि करीब 3 से 4 फीट लंबा सांप गैस सिलेण्डर के पीछे छुपकर बैठा है। सिंह ने सावधानीपूर्वक उसका सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए पास ही के जंगल में छोड़ दिया। तब कही पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली। पर्यावरणप्रेमी सुरेन्द्रसिंह ने आमजन से अपील की है कि बरसात का दौर चल रहा है अत: विशेष तौर पर सावधानी बरतें। अत: जानकारी मिलते ही डरे नहीं और ना ही उन्हें कोई नुकसान पहुंचावें। उन्हें इसकी सूचना दे ताकि उसका सुरक्षित रेस्क्यू किया जाकर उनकी जान बचाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *