उदयपुर सीएमएचओ कार्यालय तथा शहरी पीएचसी पर लगा रखे चिकित्सा अधिकारी तथा कर्मचारी
उदयपुर, 05 सितम्बर(ब्यूरो): सलूम्बर के नया जिला बनने के बावजूद विभिन्न विभागों में प्रतिनियुक्ति पर कई कर्मचारी उदयपुर जिले में लगे हैं। जिसको लेकर विभागों ने उनको उनके मूल जिले में लौटाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। इसी क्रम में सलूम्बर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने अपने विभागीय उन कर्मचारियों को वापस मूल पद पर भेजे जाने के लिए आदेश जारी किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सलूम्बर डॉ. जेपी बुनकर ने उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर लाल बामनिया को पत्र लिखकर उनके जिले के चिकित्सा अधिकारी तथा कार्मिकों को तुरंत प्रभार वे रिलीव कर मूल पदस्थापन पर भेजे जाने के लिए लिखा है। डॉ. बुनकर की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि उनके जिले में लसाड़िया ब्लॉक की अग्गड़ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नियुक्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित जैन को तबादले के बावजूद कई महीने से प्रतिनियुक्ति पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय उदयपुर में लगाया हुआ है। इसी तरह विभागीय कार्मिक एलएचवी श्रीमती भानु वर्मा को सलूम्बर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भबराना में नियुक्त है और उसे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोवर्धनविलास, उदयपुर में लगाया गया है। जबकि सलूम्बर जिले के उथरदा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लेखाकार—एनएचएम श्रीमती किरण वैषणव को भी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय उदयपुर में लगाया हुआ है। पत्र में इन कार्मिकों को तुरंत प्रभाव से सलूम्बर जिले तथा उनके मूल पदास्थापन भेजे जाने के लिए कहा गया है।