जिले की सीमा कमालपुरा बार्डर सहित सैकड़ों स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत,
हजारों की संख्या में उमडे महिला व युवा,
लाडले के दीदार से बुजुर्ग समर्थक भी नहीं रहे पीछे।
वैर। राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री लोहागढ़ पुत्र भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बनने और पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने गृह जिला भरतपुर पहुॅचे। जिनका भरतपुर जिले की सीमा विधानसभा क्षेत्र वैर के कमालपुरा बॉर्डर पर सैकड़ों वाहनों के साथ पहुंचे हजारों महिला,युवा कार्यकर्ताओं द्वारा पलक पांवड़े बिछाए गए।जहां जेसीबी की मदद से पुष्पवर्षा करने पर तसल्ली नहीं मिली तो स्वयं ने पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया। जहां वैर के नव निर्वाचित विधायक बहादुर सिंह कोली के नेतृत्व में विजय हार पहनाकर भगवान श्रीहनुमानजी महाराज का विजय प्रतीक गदा भेंट कर सम्मान किया। लोहागढ़ के लाडले राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी का दिल से आभार जताया।दो बार सांसद रहे और वैर विधानसभा से तीसरी बार विधायक चुने गए बहादुर सिंह कोली ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एवं लोहागढ़ के लाल भजनलाल शर्मा का मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद पहला दौरा आस्था धाम गिरिराज जी दर्शन के साथ भरतपुर जिले का बना तो कमालपुरा बॉर्डर,खेड़ली मोड़,छोकरबाड़ा, अमोली,झालाटाला,हलैना सहित विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भरतपुर आगमन की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन में उनको देखने और उनका स्वागत करने के लिए भारी उत्साह देखने को मिला जो प्रातः से ही कमालपुरा बॉर्डर सहित विभिन्न स्थानों पर द्वार सजा कर एकत्रित हो गये और अपने लाडले की झलक पाने के लिए बेसब्री से पलकें बिछाए इंतजार करने लगे। वहीं मुख्यमंत्री शर्मा के आगमन पर सम्मान के लिए नदबई विधायक कुंवर जगतसिंह,नगर से जवाहर सिंह बेढम, कामां से नौक्षम चौधरी एवं डीग कुम्हेर विधायक डॉ शैलेष सिंह,कठूमर विधायक रमेश खींची,प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी,भानुप्रताप सिंह राजावत,गिरधारी गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष शैलेश पांडेय,वाइस चेयरमैन धीरज पांडेय,पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगदीश बौराज,कार्यसमिति सदस्य शिवानी दायमा सहित विभिन्न पदाधिकारी मौजूद रहे। जहां उनके द्वारा उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अपने बिचार भी व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान जैसे ही सीएम शर्मा कमालपुरा बॉर्डर पर पहुॅचे तो जिले के अधिकारियों के साथ साथ नवनिर्वाचित विधायकों और जनता ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जहा से उन्होने उपस्थित आमजन से मुलाकात कर आभार जताया। सीएम भजनलाल शर्मा का जिले के बॉर्डर सहित सैकड़ों स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। पुलिस व्यवस्था भी पूरी तरह चाक चौबंद नजर आ रही है। जगह-जगह पर स्वागत द्वार बनाए गए। इस दौरान आईजी रुपिंदर सिंह, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर लोकबंधु और जिला पुलिस कप्तान मृदुल कछावा,एसडीएम ललित मीना एक्सईएन मयूर ध्वज शर्मा थाना प्रभारी विजय सिंह मीना मौजूद रहे जहां उन्होंने कानून व्यवस्था को संभाले रखा।चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चौधरी मय टीम मौजूद रहे।ज्ञात है कि भजन लाल शर्मा भरतपुर जिले के गांव अटारी के मूल निवासी हैं जिन्होंने पहली बार सांगानेर विधानसभा से चुनाव लड़कर जीत हासिल की और भाजपा द्वारा उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री पद का दायित्व ग्रहण करते हुए शपथ दिलवाई गई है। जिसके बाद वे पहली बार अपने गृह जिला पहुंचे और गिर्राज महाराज के दर्शन किये। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शैलेष पाण्डेय, नगरपालिका उपाध्यक्ष धीरज पाण्डेय, डम्पी भास्कर पाण्डेय, पवन पाण्डेय,सरपंच तुरसी राम गुर्जर प्रतिनिधि समाराया, सरपंचआरामी सिंह उमरैंड, दीवली सरपंच भाग्यश्री मीना, नगरपालिका वैर अध्यक्ष विष्णु महावर,मनोज कोली,पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि मुकेश सैनी,सतपाल चौधरी, सतेन्द्र छौंकरवाडा, राहुल बौराज सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।