अटारी का लाल-भजनलाल, अब होगा प्रदेश का मुख्यमंत्री

Share:-

मुख्यमंत्री की घोषणा होने पर आतिशबाजी, ग्रामीणों ने की मिठाई वितरित
नदबई, 12 दिसंबर
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री होने की घोषणा के साथ ही नदबई क्षेत्र के गांव अटारी में ग्रामीणों की खुशी देखने को मिली। ग्रामीणों ने अटारी का लाल-भजनलाल का जयघोष करते हुए जमकर खुशी मनाई। वही, डीजे की धुन के बीच महिलाओं ने थिकरते हुए व ग्रामीणों ने आतिशबाजी के बीच मिठाई वितरित करते हुए भजनलाल को मुख्यमंत्री बनने पर हर्ष जताया। पंजाब केसरी की टीम ने भावी मुख्यमंत्री के पैतृक गांव में पहुंच ग्रामीणों से चर्चा की। चर्चा दौरान भावी मुख्यमंत्री के परिजन, मित्र व ग्रामीणों ने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए भजनलाल शर्मा को मृदुभाषी बताया। हालांकि, भजनलाल शर्मा के पैतृक मकान पर ताला लगा हुआ था। लेकिन, ग्रामीण व समर्थक मकान के सामने ही डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए।

भावी मुख्यमंत्री का जीवन परिचय:- नदबई क्षेत्र के गांव अटारी निवासी कृषक किशनस्वरूप शर्मा के घर 15 दिसम्बर 1968 को जन्म लिए भजनलाल का जीवन भी गरीबी में रहा। जिसके चलते गांव के ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययन करने के बाद गांव बछामदी के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश लिया। कक्षा 9 में नदबई राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश लिया। जहां भजनलाल शर्मा ने 1984 में दसवी व 1986 में बारहवी शिक्षा पास की। बाद में 1989 में भरतपुर महाराजा श्रीजया महाविद्यालय से स्नातक, 1993 में राजस्थान विश्वविद्यालय से नॉनकॉलेज स्टूडेंट रहते हुए राजनीति शास्त्र से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की। बाद में नदबई युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पद पर रहते हुए राजनीति में शुरुआत की।

राजनीतिक जीवन की शुरुआत:- नदबई युवा मोर्चा अध्यक्ष बनने के साथ ही भजन लाल शर्मा ने अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की। नदबई में एबीवीपी अध्यक्ष व प्रमुख पद के साथ ही भरतपुर जिला सह-संयोजक व कॉलेज इकाई प्रमुख, युवा मोर्चा जिलामंत्री, उपाध्यक्ष व महामंत्री पद पर रहते हुए तीन बार भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर रहे। राजनीति जीवन में 1992 में श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के दौरान जेल भी जा चुके। इस दौरान भजनलाल शर्मा ने एबीवीपी के नेतृत्व में कश्मीर मार्च में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उधमपुर तक मार्च किया। साथ ही अलग-अलग जगह गिरफ्तारी दी। पार्टी में भूमिका निभाने के चलते 2014-16 तक प्रदेश उपाध्यक्ष व 2016 से अब तक प्रदेश महामंत्री के पद पर रहते हुए पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया।

स्वंय सरपंच व पत्नी रही पंचायत समिति सदस्य:- राजनीतिक जीवन की शुरुआत में 27बर्ष की उम्र में 2000-05 तक ग्राम पंचायत अटारी के सरपंच पद पर रहते हुए ग्रामीणो की सेवा की। जिसके चलते 2010 से 15 के बीच पत्नी गीता शर्मा को पंचायत समिति सदस्य चुनाव में विजयी कराया। राजनीति में आगे बढ़ते हुए भजनलाल शर्मा ने २००३ में राजस्थान सामाजिक न्याय पार्टी से नदबई विधानसभा का चुनाव लड़ा। हालांकि, पहली बार लड़े विधानसभा चुनाव में उनको हार का सामना करना पडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *