मुख्यमंत्री के जन्मदिन के पोस्टरों से नाम गायब जोधपुर में लगे पोस्टर बने चर्चा का विषय, किरकिरी हुई तो उतरवाए

Share:-

जोधपुर। जोधपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन की बधाई के पोस्टर लगा दिए। ये पोस्टर चर्चा का विषय बन गए। मुख्यमंत्री को बधाई देने की होड़ में पोस्टर पर सीएम गहलोत का नाम लिखना ही भूल गए। सोशल मीडिया पर पोस्टर लगाने वालों को जमकर ट्रोल किया गया। पोस्टर से किरकिरी होते देख अब पोस्टर सभी जगह से उतरवा दिए गए हैं। पोस्टर में भावी मुख्यमंत्री लिख कर आगे खाली जगह छोड़ी गई थी। मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिखा था।
बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जन्मदिन 3 मई को है। जन्मदिन की बधाई देने के लिए शहरभर में पोस्टर लगाने की शुरुआत हो चुकी है। चर्चित पोस्टर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की फोटो तो लगी थी लेकिन नाम गायब था। पोस्टर पर लिखा था- भावी चौथी बार के मुख्यमंत्री श्री——जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
हालांकि तस्वीर सीएम गहलोत की फोटो लगी थी लेकिन नाम की जगह को खाली छोडऩे से क्रिएटिविटी की जगह किरकिरी हो गई। जिला कांग्रेस उत्तर के अध्यक्ष सलीम खान ने कहा कि यह मानवीय भूल है। भूलवश मुख्यमंत्री का नाम नहीं लिखा। फोटो उन्हीं का है और 3 मई को बर्थडे भी सीएम का ही है। जिन्होंने पोस्टर लगाए हैं उन्होंने भूल स्वीकार कर ली है और पोस्टर हटवाए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री को पोस्टर लगाकर बधाई डीसीसी जिला उपाध्यक्ष व एनबीसी प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल सारस्वत व अनुसूचित जाति व जनजाति जोधपुर शहर नेहरू ब्रिगेड कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र पंवार की ओर से दी गई थी। पोस्टर पर सीएम गहलोत को राजस्थान का शेर बताया और गहलोत की आदमकद फोटो भी लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *