मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 56 वे जन्मदिन पर हुआ 56 यूनिट रक्तदान

Share:-

धौलपुर 15 दिसंबर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 56वें जन्मदिन एवं मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण समारोह को प्रेरणा दिवस के रुप में मनाते हुए आज शुक्रवार को राजकीय जिला अस्पताल की ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का वरिष्ठ पत्रकार सतीश दीक्षित एवं पीएमओ डा.समरवीर सिंह सिकरवार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। शिविर में 56 यूनिट रक्तदान किया गया।इस अवसर पर रक्तदान शिविर संयोजक मुकेश शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर किसी दूसरे के जीवन की रक्षा कर सकेगा रक्त की कमी से बहुत से मरीजों की मौत हो जाती है ऐसे में आपके रक्त से पीड़ित की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है।

शिविर में वरिष्ठ पत्रकार सतीश दीक्षित ने कहा कि जिस तरह से इस बार देश के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार सूबे की कमान युवाओं के प्रेरणा श्रोत और भाजपा के कर्मठ नेता भजन लाल शर्मा को सौंपी है उनके नेतृत्व में प्रदेश में इस बार विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। आज सूबे के मुखिया भजनलाल शर्मा का जन्म दिन है इसके साथ ही आज ही उन्होंने राजस्थान की कमान हाथ में लेने की शपथ ली है तों धौलपुर के युवाओं ने रक्तदान शिविर लगाकर उन्हें ह्रदय से बधाई दी है। सतीश दीक्षित ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं होती है, बल्कि रक्तदान करने से शरीर में कई फायदे होते हैं। उन्होंने रक्तदान कर समाज के लिए उदाहरण बनने की बात कही।

कार्यक्रम सयोंजक राम शर्मा ने कहा कि रक्तदान के लिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को हर तीन महीने में रक्तदान करते रहना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक समिति ने निर्णय लिया है कि 15 दिसम्बर को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जन्मदिन प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया जाता रहेगा। इस अवसर पर शिविर सहयोगी के साथ ही डा. ऋतु शर्मा पैथलौजिस्ट, ब्लड बैंक प्रभारी शिशुपाल शर्मा, पवन कुमार एलटी, प्रभा मीणा नर्सिंग ऑफिसर, रुपेश राजौरिया एलटी, गौरव परमार एलटी, दीपक दिवाकर वार्ड बॉय आदि मौजूद रहे। शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र दिए गए। कार्यक्रम में सहयोग श्रीनिवास शर्मा भेसैना, प्रशान्त हुंडावाल, अनुराग मुदगल, रामकुमार शर्मा(पार्षद), प्रमोद शर्मा, विनोद तिवारी, राहुल शर्मा, श्री भगवान त्यागी, अभिषेक तिवारी, नरेश दीक्षित आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रक्तदान करने वालों में संतोष शर्मा, मुकेश शर्मा, सतीश चंद्र शर्मा, उमेश कुमार शर्मा, दाऊजी शर्मा, लोकेश जादौन, संदीप बौहरे, योगेश शर्मा, सूरज सैनी, मनोज तिवारी, अजय सिंह सरपंच, दाताराम त्यागी, पंकज कुमार, राम शर्मा, योगेश कुमार, सुबोध जैन, टीकाराम, संतोष कुमार, संजू सरपंच, प्रहलाद गर्ग, महेश राजावत, संदीप कुमार शर्मा, रजनीश तिवारी, माधव शर्मा बगचोली, सुनील शर्मा, हेमंत शर्मा, राहुल निषाद, सुजल जैन, विवेक मंगल, दिव्या राना, दीपक, मुकुल मंगल, प्रणव बंसल, ध्रुव परमार, दिनेश चन्द, आदित्य शर्मा, राघवेंद्र, वंश, करन, गौरव, गुरविंदर, ध्रुव, कपिल शर्मा, मोहित, योगेश राजपूत, लक्ष्य अवस्थी,हितेश कुमार आदि रक्त वीरों ने रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *