जयपुर, 11 मई (विसं) : प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत अपनी महत्वाकांक्षी महंगाई राहत कैंप को लेकर पूरी तरह उत्साहित हैं। इसी के चलते वह अभी तक 20 से अधिक जिलों का भ्रमण कर चुके हैं। 13 मई को सीएम गहलोत सुबह 11 बजे पाली जिले के जवाईबांध, सुमेरपुर पहुंचेंगे। इसके बाद करीब दोपहर सवा बजे जोधपुर जिले के हरिया ढाणा बिलाड़ा पहुंचेंगे। शाम चार बजे सीएम नागौर जिले के मुआना नावां पहुंचकर लोगों से रूबरू होंगे। तीनों जिले की यात्रा सीएम हेलीकाप्टर से करेंगे। सभी जगह सीएम महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण कर वहां लोगों से रूबरू होंगे। मौके पर वह गारंटी कार्ड वितरण के अलावा लोगों की समस्याओं को भी जानने का प्रयास करेंगे। सीएम गहलोत पूरी तरह चुनावी मोड में आ चुके हैं और इसी के चलते लोगों से सीधा जीवंत संपर्क करने के अपने अभियान में लगे हुए हैं।
2023-05-11