उदयपुर, 2 मई(ब्यूरो)। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को उदयपुर की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण करेंगे। बताया गया कि प्रस्तावित यात्रा के तहत मुख्यमंत्री गहलोत बुधवार दोपहर 3:10 बजे उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। जहां से हेलीकॉप्टर के जरिए कोटड़ा क्षेत्र के घाटा गांव में आयोजित महंगाई राहत कैम्प पहुंचेंगे। उसके बाद झाड़ोल के महंगाई राहत कैम्प पहुंचेंगे। शाम साढ़े छह बजे वह उदयपुर के हिरणमगरी सेक्टर चार स्थित अटल सेवा केंद्र पर आयोजित महंगाई राहत कैम्प का अवलोकन करेंगे। बुधवार रात वह उदयपुर में बिताएंगे और सर्किट हाउस में ठहरेंगे।
2023-05-02