जयपुर, 24 अप्रैल (ब्यूरो): जयपुर के महापुरा में महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ करने के बाद मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भरतपुर में हाइवे जाम कर रहे कुशवाहा माली समाज से अपील की है कि वे हाइवे जाम नहीं करें और सरकार से आकर वार्ता करें। उन्होंने कहा कि उनके साथ न्याय होगा, जो भी वाजिब मांग है वो पूरी होगी। गहलोत ने कहा कि कोई जाति, कोई धर्म हो सब को न्याय मिले राजस्थान के अंदर यह जिम्मेदारी मेरी है, हाइवे जाम करना ठीक नही, बातचीत से ही समस्या का समाधान होता है।
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि इस बार फिर राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। गहलोत ने कहा कि मैंने सर्वे कराया है, उस सर्वे में कांग्रेस की सरकार फिर से रिपीट हो रही है। आने वाले दिनों में बीजेपी चुनाव जीतने के लिए झूठ फरेब का सहारा लेगी। हमने पब्लिक की समस्याओं पर काम किया है। हम योजनाओं के जरिए ही आम जनता के बीच में जाएंगे। अब जनता ने भी अपना मन बना लिया है। 2023 में फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, चुनाव जीतकर आएंगे। गहलोत ने कहा मैंने खुद ने भी सर्वे करवाया है, उस सर्वे में भी सरकार कांग्रेस की वापस बनने जा रही है।
हमें आपस में नहीं लड़वाएं
मुख्यमंत्री ने इस दौरान इशारों-इशारों में कहा कि हमें आपस में मत लड़ाइए। उनका इशारा पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की तरफ था। सीएम ने कांग्रेस के आपसी झगड़े की दिखाई जा रही खबरों को लेकर यह कटाक्ष किया।
सब्जी मंडी पर लटकाए ताले
वैर, 24 अप्रैल :सैनी समाज द्वारा आरक्षण की मांग के समर्थन में उपखंड मुख्यालय वैर पर स्थित सब्जी मंडी संघ अध्यक्ष जलसिंह सैनी के आह्वान पर सब्जी मंडी को बंद रखकर सब्जी आड़तिया संघ ने भी अपना समर्थन दिया है। जिसके चलते सब्जी मंडी में सन्नाटा पसरा रहा।वैर की मंडी में अधिकांश सैनी समाज के लोगों की दुकानें है।जिनके द्वारा मंडी बंद का आह्वान कर मंडी को बंद रखा गया है। जिससे सब्जी मंडी पहुंचे किसानों को अपनी सब्जी औने पौने दामों में खराब होने की वजह से बेचनी पड़ी। वही नेशनल हाईवे 21 पर चक्का जाम होने की वजह से वैर में होकर गुजर रहे स्टेट मेगा हाईवे 45 पर वाहनों का लोड इतना बढ़ गया है की रोजमर्रा आवागमन वाले लोगों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पल पल में दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
फोटो कैप्शन 24वैर4