सीआईएसएफ केम्पस में पर्यावरण दिवस मनाया लगाए 600 पौधे

Share:-

सीआईएसएफ आठवीं आरक्षित वाहिनी केम्पस में स्थित मरुधरा हर्बल गार्डन में मेगा ट्री प्लांटेशन कर अलग अलग प्रकार के 600 पौधे लगाए गए।कार्यक्रम के मुख्य अथिति नरपत सिंह राजपुरोहित रहे।राजपुरोहित सबसे लंबी साइकिल यात्रा के लिए अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुके हैं |वाहिनी के कमांडेंट पंकज कुमार ने कहा की पेड़ मानवजीवन के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण हैं।पेड़ो से मानव को जीने के लिए आक्सीजन प्राप्त होती।प्रत्येक मनुष्य को समय समय पर पौधरोपण करते रहेना चाहिए और उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए।इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट राकेश कुमार असिस्टेंट कमांडेंट आर एल मीणा,तनवीर अहमद,आजाद सिंह,अध्यक्षीका मीनाक्षी,उपाध्यक्ष प्रतिभा शर्मा मौजूद रहे और जवानों में कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।वही नवलखा मैदान में पर्यावरण दिवस पर हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर,नगर निगम सीईओ राजेन्द्र शेखावत व अन्य गणमान्य लोगों ने पौधे रोपे व पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *