70 लाख की सोना चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

Share:-

रिश्ते में साढू लगने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने अजमेर से किया गिरफ्तार, अधिकांश माल बरामद
जोधपुर। सदर बाजार थानान्तर्गत घोड़ों का चौक में आभूषण की दो दुकानों से करीब सवा किलो सोना चुराने के दोनों आरोपियों को पुलिस ने अजमेर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी रिश्ते में साढू हैं। पुलिस ने चोरी का अधिकांश माल भी जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों ने यहां कई दिन क रैकी करने के बाद चोरी की थी। वे पश्चिम बंगाल से चोरी करने आए थे।
डीसीपी पूर्व डॉ. अमृता दुहान ने बताया कि चोरी के आरोप में और फरहाद अली इस्माइल मोडल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों पश्चिम बंगाल के हुगली के रहने वाले हैं। उनके कब्जे से 1 किलो 91 ग्राम 31 मिलीग्राम सोने के आभुषण व कटिंग माल बरामद किया गया है। मुल्जिम शेख फरहाद अली से सोने का कच्चा व कंटिग माल कुल 134.37 ग्राम व मुल्जिम इस्माइल मोडल से कुल 956.94 ग्राम सोने के आभुषण, फाइन सोना व कंटिग माल बरामद किया है। दोनों आपस में साढू है, जिन्होनें जोधपुर शहर से चोरी की वारदात करने की योजना बनाकर कानपुर से रवाना होकर गाजियाबाद, दिल्ली होते हुए ट्रेन से 25 मई को सुबह 10 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। मुल्जिम शेख फरहाद अली ने घोड़ों का चौक स्थित दुकानों में 25 मई से 29 मई तक कई बार रैकी कर 29 मई की रात्रि में वारदात को अजांम दिया। वारदात के बाद प्रिया गेस्ट हाउस पहुंचे जहां से दोनों मुल्जिमान कपड़े बदल कर रवाना होकर बस से अजमेर पहुंचे जहां पुलि टीम ने घुघरा घाटी से बस में से दोनों को दस्तयाब किया।

पुलिस ने बताया कि घोड़ों का चौक में सीता सदर नामक मार्केट है, जहां शंकर नगर निवासी पुरुषोत्तम सोनी और भास्कर चौराहे के पास निवासी नवरतन सोनी की आभूषण की अलग-अलग दुकानें हैं। चोर मार्केट का लोहे का चैनल गेट खोलकर अंदर घुसे और शटर के लॉक लगाने के कूंदे तोडकऱ दोनों दुकानों में सेंध लगाई। पुरुषोत्तम सोनी की दुकान से करीब एक से सवा किलो सोना व स्वर्णाभूषण और नवरतन सोनी की दुकान से 60-70 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिए गए। वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज में चोर व पूरी वारदात कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज के संबंध में जानकारी जुटाई तो दोनों चोर पश्चिम बंगाल के निकले। वे 25 मई को जोधपुर आए थे और घोड़ों का चौक में रुके थे। वारदात कर दोनों जिले से बाहर भाग चुके हैं। तलाश में आठ टीमें बनाई गईं थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *