जोधपुर। राजकीय रेलवे पुलिस ने चोरी एवं धोखाधड़ी के दो प्रकरणों में नौ साल से फरार चल रहे एक अभियुक्त को उड़ीसा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी से अब पूछताछ चल रही है।
जीआरपी अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए वृत के उपाधीक्षक प्रेमसिंह राजपुरोहित, निरीक्षक महेश श्रीमाली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस की टीम में शामिल हैडकांस्टेबल हीरालाल, दिपेंद्रपाल सिंह, कांस्टेबल भोमाराम एवं जगदीश को सूचना मिली कि चोरी एवं धोखाधड़ी का एक आरोपी उदयचंद प्रसाद वर्मा उड़ीसा में है। इस पर पुलिस की टीम को वहां रवाना किया गया। जिस पर पुलिस की टीम ने पटना बिहार हाल पांडे कॉलोनी राउरकेला उड़ीसा निवासी उदयचंद प्रसाद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि आरोपी द्वारा टे्रनों में अलग अलग कोचों ने रिजर्वेशन करवाया जाता और फिर यात्रियों के सो जाने पर सामान चोरी कर लिया जाता था। बाद में दूसरे स्टेशन पर उतर कर अपने गांव चले जाते जहां माल का बंटवारा करते थे।