जोधपुर। सूने मकान और दुकान में सेंधमारी कर सोने चांदी के जेवरात और कीमती सामान चोरी के मुकदमे संबंधित थाने में दर्ज कराए गए है।
माता का थान थाने में दी रिपोर्ट में परिहार नगर भदवासिया निवासी राकेशसिंह ने पुलिस को बताया कि 20 मई से 22 मई के बीच में सूने रहे उसके मकान में सेंधमारी करके अज्ञात चोर अलमारी और बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात और नगदी चुरा ले गया। इसी प्रकार खेड़ापा थाने में दी रिपोर्ट में धनारी कला निवासी मूलाराम सोनी ने पुलिस को बताया कि 21 मई की रात्रि के समय कुडछी निवासी हमीराराम जाट उसकी दुकान में घुसा और अलमारी और शो केश में रखे सोने चांदी के आभूषण चुरा ले गया।
2023-05-23