10 लाख रुपए कीमत का सामान 20 हजार की नगदी कर लें गए नकाबपोश बदमाश

Share:-

हार्डवेयर एंड सेनेटरी दुकान लाखों रुपए का माल सहित नगदी चुरा लें गए ……

हरमाड़ा थाना इलाके में शुक्रवार देर रात हार्डवेयर एंड सेनेटरी दुकान में नकाबपोश बदमाशों ने द्वारा चोरी की वारदात करने का मामला सामने आया है। बदमाश शटर तोड़कर दुकान में घुसे और महज 50 मिनट में 10 लाख रुपए का सामान चुराकर फरार हो गए। यह सारा घटनाक्रम दुकान में लगी तीसरी आंख में चोरों का कारनामा कैद हो गया। हरमाड़ा थाना पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।पुलिस ने बताया- मुरलीपुरा निवासी नरेन्द्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बेनाड रोड हरमाड़ा में उनकी शिव शक्ति ट्रेडिंग कंपनी के नाम से हार्डवेयर एंड सेनेटरी की दूकान है। शुक्रवार रात को रोज की तरह दूकान के ताला लगाकर घर चला गया था। इसी दरमियान देर रात चोरों ने दूकान को निशाना बनाया। और शटर तोड़कर बदमाश दूकान के अंदर घुसे। गल्ले में रखे करीब 20 हजार रुपए और करीब 10 लाख रुपए कीमत का सामान प्लास्टिक के कट्‌टों में भरकर ले गए। वारदात का पता शनिवार सुबह पड़ोसी ने शटर टूटा देखकर दुकान मालिक को दूरभाष पर कॉल कर बताया। दूकान में चोरी का पता चलने पर मालिक की सूचना पर हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का मौका मुआयना किया पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने पर चोरों की करतूत कैद मिली। रात करीब 3 बजे नकाबपोश दो बदमाश शटर तोड़कर दूकान के अंदर घुसे। दूकान में घुसने से पहले बाहर लगे कैमरों को छत की ओर मोड़ दिया। दूकान के अंदर आने के बाद गल्ले को तोड़कर रुपए निकाले। सामान चुराने से पहले अंदर लगे कैमरों को भी छत की ओर मोड़ दिया।
और कट्टो में करीब 10 लाख रुपए कीमत का सामान भर ले गए। पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि अंदर घुसे नकाबपोश चोरों के साथी दूर खड़े होकर नजर रख रहे थे। चोरी किए माल को किसी वाहन में लोड कर बदमाश फरार हुए है। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *