साढ़े 4 लाख के जेवरात एवं हजारों का चोरी करने वाले वाले को माल सहित दबोचा

Share:-

-घटना के तीन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा
नवलगढ/ झुंझुनंू, 4 सिंतबर (वेदप्रकाश/ अमित ): गत तीस अगस्त को यहां जिले में एक बंद मकाने से लाखो के गहने और हजारों की नगदी चुराने वाले चोर को गिरफ्तार करने के साथ चुराए गए माल को बरामद करने में झुंझुनंू जिला पुलिस को घटना के तीन दिन में सफलता मिल गई है। पुलिस कप्तान श्यामसिंह ने बताया कि जिले के मुकुंगदगढ़ थाने में गत तीस अगस्त को मुकुंदगढ़ में बीएसएलएन कार्यालय के पास रहने वाले शंकर लाल पुत्र झाबरमल ने रिपोर्ट दी कि वह अपना मकान बंद करके पूरे परिवार के साथ रूणिचा रामदेव धाम गया था। वापस आकर देखा तो घर की खिडक़ी तोडक़र नगद रुपए एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी हो गए। थानाधिकारी थानाधिकारी सरदारमल ने बताया कि जांच सुमेरसिंह को सौपी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए चोरी के आरोपी मुकुंदगढ़ के वार्ड 17 निवासी संजय बेरवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तकनीकी अनुसंधान एवं परंपरागत पुलिसिया जांच का समावेश करते हुए संजय बेरवाल को दस्तयाब ेपूछताछ शुरू की। जिसमें संजय ने चोरी की वारदात को कबूल किया। उसकी निशानदेही पर चोरी हुए सोने के तीन लाख के गहने, डेढ़ लाख रुपए के चांदी के जेवरात व 31हजार पांच सौ रुपए नगद बरामद कर लिए। आरोपी को पूर्व में भी चोरी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *