-नहीं कराया था पुलिस वैरिफिकेशन, साथ देने वाला भी गिरफ्तार
जयपुर, 23 अप्रैल (ब्यूरो): बजाज नगर इलाके में घर में रखे करीब पच्चीस लाख रुपए और तीस लाख के गहने लेकर फरार बदमाशों का दबोचकर पुलिस ने गुत्थी को सुलझा लिया है। बड़ी वारदात को अंजाम घरेलू नौकर और चालक के साथी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने आनन-फानन में कार्रवाई शुरू की तो समय रहते तीनों के गिरफ्त में आने से चोरी का ज्यादातर माल और नकदी बरामद करने में सफलता मिल गई। पुलिस अब तीनों से पूछताछ कर पूरे मामले का खुलासा करने में जुटी है।
डीसीपी (ईस्ट) ज्ञानचन्द यादव के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों में राधेश्याम मण्डल (27) निवासी लोकडा जिला मधुबनी बिहार, भागचन्द चौधरी (25) निवासी लाम्बा हरिसिंह टोंक और फागी का रहने वाला मन्ना लाल जाट (42) शामिल है। शातिर चोर राधेश्याम मण्डल और भागचन्द जय जवान कॉलोनी रहकर दुष्यंत मल्होत्रा के यहां नौकरी करते थे। राधेश्याम घरेलू नौकर जबकि भागचन्द चालक था। दोनों ने अपने साथी मन्ना लाल जाट के साथ मिलकर मालिक का घर साफ करने की सािजश रची। जानकारी के अनुसार दुष्यंत मल्होत्रा का परिवार 21 अपे्रल को फिल्म देखने गया था। रात करीब साढे ग्यारह बजे लौटा तो दोनों घर से गायब मिले। इधर, तलाश कर फोन किया मगर बंद मिले। घर संभाला तो आलमारी में रखे 25 लाख रुपए और 30 लाख रुपए के गहने गायब देख होश उड़ गए। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर कब्जे से चुराए हुए गहने तथा 23 लाख 50 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। अब इस बात का पता लगाया जा रहाह कि आखिर बाकी रकम उन्होंने कहां खर्च की है।
ऐसे की वारदात
घर की एक चाबी दुष्यंत मल्होत्रा की गाड़ी में रहती थी जिसका चालक भागचंद को थी जबकि आलमारी की चाबी के बारे में राधेश्याम मण्डल जानता था। पीछे से तीनों ने गाड़ी की नम्बर प्लेट बदली और चाबी से आलमारी खोलकर गहने व नकदी समेट लिए। साजिश के तहत तीनों ने माल का बंटवारा कर लिया। भागचन्द और मन्नालाल वहां से चले गए जबकि राधेश्याम मण्डल सर्वेंट क्वाटर में चला गया। बाद में पुलिस ने राधेश्याम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह टूट गया।