नवलपुरा मोड़ के पास स्थित एक ढाबे पर हो रही थी चोरी
सरिया चोरी गैंग के चार आरोपी गिरफ्तार,
सरियों से भरे तीन ट्रक व एक पीकअप जप्त
मनोहरपुर.थाना पुलिस ने उच्च न्यायालय के निर्देश पर थाना क्षेत्र में चोरी व नकबजनी की घटनाओं रोकने के लिए विशेष दल गठित किया हैं। पुलिस दल ने नवलपुरा मोड पर स्थित होटल पर खड़े ट्रेलर से सरिया चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही लोहे के सरियों से भरे 3 ट्रेलर व एक पिकअप को जप्त किया है। दो आरोपी भागने में सफल रहें।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि जयपुर ग्रामीण एसपी डॉक्टर राजीव पचार के निर्देशन में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष दल गठित किया गया
। पुलिस को राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर स्थित ढाबो व होटलों पर राजमार्ग से गुजरने वाले ट्रेलरो से लोहे के सरीये चोरी होने की शिकायते लगातार मिल रही थी। जिस पर पुलिस थाने की टीम ने विशेष सूचना तत्र विकसित किया । मुखबीर नियुक्त किये गए।दिनांक 8 अक्टूबर रविवार को मुखबीर ने सूचना दी कि जयपुर से दिल्ली रोड एन.एच. 48 पर स्थित नवलपुरा मोड के पास स्थित राधे राधे ढाबा पर खड़े हुए ट्रेलर से कुछ लोग लोहे के सरीये चोरी कर रहे है । जिस पर थानाधिकारी रविंद्र कुमार , हैड कॉन्स्टेबल लीलाधर, रमेश चंद, पवन कुमार, संदीप व राजेंद्र की गठीत टीम मुखबीर के बताएं गए मौका स्थल पर त्वरीत गति से पहुंची। वहां उन्होंने देखा कि राधे राधे ढाबा तन नवलपुरा पर हरियाणा नंबरों के तीन ट्रेलर खड़े हुए थे।जो सरीयो से भरे हुये थे । इनमें से 06 व्यक्ति सरिये निकाल कर एक पीकअप वाहन में भर रहे थे। जिनको पुलिस जाप्ता की मदद से घेरकर पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान 6 मैं से दो व्यक्ति मौके से फरार हो गये। चार व्यक्तियो को डिटेन किया जाकर सरीयो के सम्बन्ध मे जानकारी को गई तो उन्होंने कोई संतोषजनक जबाब नही दिया। सरीयो के सम्बन्ध में कोई कागजात नही दिए। जिस पर पुलिस ने जोनपुर, उत्तर प्रदेश निवासी ट्रेलर चालक संजय पुत्र रामहजारी अहिर ( 42 ),राजपुरा थाना शाहपुरा विरेन्द्र कुमार पुत्र मंगलचन्द रैगर ( 29) , मनोहरपुर निवासी अशोक कुमार (30 ) व पिकअप चालक कालाडेरा निवासी सांवरमल पुत्र पांचूराम रैगर (28) को गिरफ्तार किया हैं। इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। जांच में ट्रेलर से सरीया चोरी करने वाली गैंग के अन्य सदस्यो के बारे मे जानकारी प्राप्त की जा रही है ।