जवाजा थाना पुलिस ने किया पाइप चोरी मामले का भंडाफोड
ब्यावर। जवाजा थाना पुलिस ढाई महीने पहले हुई पाइपों की चोरी के मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 28 लाख रुपए के चोरी किए हुए पाइप भी बरामद किए है। पुलिस ने बताया कि परिवादी प्रवीण कुमार की रिपोर्ट पर चोरी का मामला 27 जुलाई को दर्ज किया गया था, जिसमें परिवादी ने बताया कि वह सोचनिया, मालीपुरा स्थित गोदाम पर स्टोर कीपर है, जहां जल जीवन योजना के तहत पाइपलाइन लगाने के काम के लिए पाइप रखे हुए थे। गोदाम पर ही कार्यरत विक्रम सिंह, जो कि ठेकेदार है ने अपने साथियों के साथ मिलकर रात के समय लाखों रुपयों की कीमत के पाइप चोरी कर लिए। जिस पर ब्यावर एसपी नरेन्द्र सिंह और एएसपी हिमांशु जांगिड़ के निर्देशन में जवाजा थानाधिकारी राजेन्द्र ताडा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना और अन्य प्रयासों से आज जयपुर के करधनी थाने के हरनाथपुरा के जगदंबा नगर के रहने वाले विक्रम सिंह शेखावत (32) पुत्र ज्ञान सिंह, दौसा के लालसोट निवासी गौरव शर्मा (30) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद और विक्रम स्वामी (27) पुत्र लक्ष्मणदास स्वामी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुए 28 लाख कीमत के पाइप भी बरामद कर लिए गए है। पुलिस टीम में जवाजा थानाधिकारी राजेन्द्र ताडा, कन्हैयालाल, विजय कुमार, रामफूल, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार और साइबर सैल के सुशील टोगस शामिल रहे।
2023-10-16