सूने मकानों में चोरी की वारदातों के मामले में चार शातिर नकबजनों गिरफ्तार

Share:-

अलवर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि तीन दिन पूर्व 11जून को परिवादी ने रिपोर्ट पेश कि थी कि वह शुक्रवार को बच्चों के साथ गांव चला गया था तो पीछे से उसके मकान से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 08.06.2023 को दूसरे परिवादी ने रिपोर्ट पेश की थी कि 08.06.2023 को वह ऑफिस चला गया और वापस आने पर घर का लॉक टूटा हुआ था और चोर चोरी करके ले गये थे।
पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी 22 वर्षीय सूरज पुत्र जितेन्द्र चौहान निवासी चपरा थाना घनघटा जिला गौरखपुर उत्तर प्रदेश, 26 वर्षीय मौहम्मद सादिक उर्फ काला पुत्र मौहम्मद दिलसाद शेख मुस्लमान निवासी फजलपुर ढ़ाकी थाना हलदोर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश, 24 वर्षीय गौरख चौधरी पुत्र जवाहरसिंह जाट निवासी 38 दयानगर कालोनी न्यू दाउदपुर थाना एनईबी जिला अलवर व 34 वर्षीय अरसद इम्तियाज पुत्र इकबाल मेव निवासी 60 फुट रोड मदरसा के पास मूर्ति मौहल्ला थाना एनईबी जिला अलवर को दस्तयाब किया गया। इन 02 वारदातों के अतिरिक्त उक्त आरोपियों द्वारा अलवर शहर में 03 अन्य चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है जबकि अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ जारी है।

तरीका वारदात- उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी शातिर नकबजन हैं जो पैदल व कार से रैकी करके ताला बन्द सूने मकानों की तलाश करते है व सूने मकानो में चोरी की वारदात को अन्जाम देते हैं और चोरी की गई नकदी व जेवरात लेकर फरार हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *