रायसर थाना पुलिस ने शुक्रवार को किसान के खेत से गेहूं के कट्टे चोरी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राममिलन ने बताया कि दिनांक 18/4/2023 को अर्जुनलाल पुत्र रामदेव जाट(42) निवासी रतनपुरा ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि दिनांक 9/4/2023 को भोजपुरा में खेत में गेहूं निकलवाकर गेहूं को कट्टों में भरकर खेत में ही रख दिए थे। सुबह जब वह खेत पर जाकर देखा तो पाया की खेत में से 5 कट्टे गेहूं के अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गया। पीड़ित की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर प्रकरण में जांच शुरू की गई। जांच के लिए गठित टीम ने अथक प्रयास कर पीड़ित के खेत से गेहूं चुराने वाले 3 में से 2 आरोपियों सुनिल उर्फ चिंटू व इंद्राज को गिरफ्तार किया गया हैं। पुलिस ने आरोपियों से फ्राइडे गेहूं को बरामद कर लिया है वहीं गेहूं पुराने में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है।
2023-04-21