नोखा पुलिस ने 5000 मीटर चाईनीज मांझा सहित एक आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगीड़ ने बताया कि अक्षय तृतीया के पर्व पर जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर द्वारा जारी निशेधाज्ञा धारा 144 सीआरपीसी की पालना करवाने व पतंगबाजी में अवैध चाइनीज मांझा के उपयोग, भंडारण व ब्रिकी की रोकथाम के लिए नोखा थाना स्तर पर टीम गठित की गई है। पुलिस टीम द्वारा कस्बा नोखा में धातु निर्मित अवैध चाइनीज मांझा का बैचान करते हुए आरोपी नोखा के हरिराम जी मंदिर संलूडिया रोड़ निवासी गोपाल भार्गव को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जा से 5000 मीटर चाइनीज मांझा जब्त किया गया व आरोपी द्वारा अवैध चाइनीज मांझा की बिक्री से अर्जित 1850 रुपये नगद राशि जब्त की गई। आरोपी गोपाल भार्गव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
चाइनीज मांझा बन रहा है जानलेवा
थानाधिकारी ने बताया कि चाइनीज मांझा केमिकल व धातुओं के मिश्रण से निर्मित हैं जो आसानी से टूटता नहीं हैं व बेहद खतरनाक हैं। जिसके उपयोग से मानव व पशु पक्षियों के कटने की संभावना व जानमाल का खतरा रहता हैं। जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर द्वारा धारा 144 सीआरपीसी की निशेधाज्ञा जारी कर लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पशु पक्षियों की जान के खतरे तथा बिजली प्रसारण को बाधा रहित बनाये रखने एवं मानव तथा पक्षियों के लिए बड़े पैमाने पर खतरा बन चुके धातु निर्मित चाइनीज मांझा की थोक व खुदरा ब्रिकी, भण्डारण, परिवहन तथा उपयोग निषेध प्रतिबंधित किया गया हैं तथा प्रातः 6 से 8 बजे व सांय 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाना भी प्रतिबंधित हैं। उक्त आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।