उदयपुर, 14 जून(ब्यूरो)। उदयपुर ज़िला शतरंज संघ, उदयपुर व टाइटन ऑफ़ चेस क्लब द्वारा चल रही उदयपुर ज़िला सब जूनियर (अंडर-15) चयन शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूल के कुल 65 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम दिन प्रतियोगिता वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन पुरुष/ओपन में पुरुष वर्ग में 3 चक्र संपन्न व महिला वर्ग में 2 चक्र संपन्न हुए। महिला वर्ग में दक्षिता
कुमावत ने भव्या माहेश्वरी को, कियाना परिहार ने हिया लोढ़ा को, विहाना
कोठारी ने लोरिशा कोठारी को, आयत बजाज ने मोरल मेहता को, प्रणीति चौबीसा ने हेतल चौबीसा को, रीथ्वी जैन ने जैस्वी चौबीसा को हराया।
पुरुष वर्ग के तीसरे चक्र में राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन आयुष भोजक ने अमेय जैन को, अद्विका सारूपरिया ने अंश पामेचा को, शिखर करण ने सहदेव सिंह झाला को, रिशान जैन ने हार्दिक गुप्त हैं, मेहूल पालीवाल ने सुज्योत मनोज काले को दर्शील चित्तौड़ ने अयान ख़ान को हराया। इसके अलावा जलज कसारा व तक्ष जैन, स्पर्श राज ने कविश व्यास के साथ बाज़ी ड्रा रही। प्रतियोगिता डायरेक्टर व ज़िला सचिव इंद्र कुमार प्रजापत ने बताया कि प्रतियोगिता का अगला चक्र गुरुवार सुबह 9 बजे से शुरू होगा।