जयपुर, 26 अप्रैल (ब्यूरो): आईपीएल में चैन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा। यह मैच सवाईमान सिंह स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू हो जाएगा। मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि 4 दिन पहले ही स्टेडियम के सभी टिकट बिक चुके हैं। बुधवार देर रात तक पास और टिकिट की मारामारी देखी गई। जयपुर में खेले जाने वाला यह टूर्नामेंट का 37वां मुकाबला होगा। आईपीएल के इस संस्करण का आधा सफर खत्म हो चुका है। पहले वाले फेज में रॉयल्स ने सीएसके पर तीन रन से रोमांचक जीत दर्ज की थी। लिहाजा दबदबा राजस्थान का ही अधिक रहेगा।
2023-04-27