जोधपुर। बालेसर पुलिस थाना में एक व्यक्ति को वीजा बनाकर विदेश भेजने एवं अच्छी तनख्वाह दिलाने का झांसा देकर 80 हजार की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है।
थानाधिकारी सवाई सिंह महाबार ने बताया कि घुडिय़ाला नींबो का गांव निवासी गोपालराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि आठ अप्रेल को विदेश में मजदूरी करने के लिए मेडिकल करवाने जयपुर गया था। जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल के सामने झुंझुनंू निवासी विपिन सोनी से मुलाक़ात हुई। उसने कहा कि वह उनका मेडिकल करवा देगा तथा सिंगापुर भेज कर अच्छी नौकरी दिलवा देगा। विपिन सोनी में उनसे 80 हजार की मांग की। तब वहां विपिन सोनी के झांसे में आ गया और घर आकर विपिन सोनी के मोबाइल फोन पे नंबर पर अलग-अलग तारीख में चार बार कुल 80 हजार भेज दिए। बाद में विपिन सोनी को वीजा दिलाने एवं सिंगापुर भेजने की बात कही तो वह गुमराह करता रहा। अब ना तो फोन उठा रहा है नहीं कोई संतोषप्रद जवाब दे रहा है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
2023-10-11