पुलिसकर्मी बन हवाला कारोबारी के कर्मचारी को ठगा ,बाइक सवार 3 ठग महज 3 मिनट में ले गए 20 लाख रुपए

Share:-

जयपुर, 3 मई (ब्यूरो): कोतवाली इलाके में तीन शातिर ठग महज तीन मिनट में एक हवाला कारोबारी के कर्मचारी को पुलिसकर्मी बताकर डरा-धमकाकर बीस लाख रुपए ठगकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के आधार पर शहरभर में नाकाबंदी कराई, मगर शातिरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस अब पीडि़त से पूछताछ कर बदमाशों का पता लगा रही है।
एसीपी कोतवाली नरेंद्र सिंह के अनुसार वारदात बुधवार सुबह करीब 11 बजे दिनदहाड़े और भीड़भाड़ वाली जगह चांदपोल स्थित बाबा हरीशचंद्र मार्ग पर सरेआम हुई। भरे बाजार में बेखौफ बदमाशों ने हवाला कारोबारी विशाल के यहां नौकरी करने वाले विपुल (25) को टारगेट किया। विपुल मूलत: गुजरात का रहने वाला है, जिससे बदमाश 20 लाख रुपए ठग कर बाइक से फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसके आधार पर पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है। सर्च के लिए होटल-धर्मशाला और गेस्ट हाउसों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

यूं दिया वारदात को अंजाम:
विपुल 20 लाख रुपए लेकर पैदल जा रहा था। इसी दौरान रैकी कर रहे बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर उसे रोका। पीडि़त ने सवाल-जबाव किए तो ठगों ने पुलिस का फर्जी आई कार्ड दिखाते हुए बैग की तलाशी लेकर उसमें रखे पैसों के बारे में पूछा। पीडि़त ने अपने मालिक विशाल का नाम बताया। बदमाशों ने बैग हाथ में लेकर उसे मौके पर बुलाने का कहकर डराया। पुलिस से डरकर वह अपने मालिक को बुलाने रवाना हुआ। वह महज 3 मिनट बाद वापस लौटा तो तीनों शातिरों को गायब देख होश उड़ गए। जानकारी में आया है कि विपुल ब्रह्मपुरी इलाके में रहता है और करीब 5 साल से विशाल के यहां पर काम करता है। बड़ी बात यह है कि वारदात उसके ऑफिस से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई। पुलिस अब ठगों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *